पिछले कुछ वर्षों में विज्ञान ने बहुत ज्यादा तरक्की कर ली है. खास तौर से चिकित्सा के क्षेत्र में आधुनिक तकनीक ने नई क्रांति पैदा कर दी है. लेकिन क्या विज्ञान इतना ज्यादा तरक्की कर गया है कि उसके पास हर बीमारी का इलाज है. शायद ऐसा नहीं है. आज इस आर्टिकल में हम आपको दुनिया भर के कुछ ऐसे लोकप्रिय बीमारियों के बारे में बताएंगे जो आपके आस पड़ोस या घर में मौजूद लोगों को हैं, लेकिन उनका पूरी तरह से इलाज विज्ञान के पास आज भी नहीं है. मेडिकल साइंस के इतना ज्यादा आधुनिक होने के बाद भी आज तक सिर्फ इन बीमारियों की ग्रोथ ही कुछ हद तक रोका जा सकता है, लेकिन उन्हें पूरी तरह से खत्म नहीं किया जा सकता. तो चलिए जानते हैं कि आखिर वह कौन सी बीमारी है जो अगर आपको हो जाए तो वह कभी ठीक नहीं हो सकती.


पहले नंबर पर है अस्थमा


आज के इस प्रदूषित वातावरण में आपको अस्थमा के मरीज अपने आसपास ही दिख जाएंगे. कई लोगों के तो घर में ही किसी ना किसी को अस्थमा की बीमारी होगी. यह रोग किसी इंसान को तब घेरता है...जब उसकी सांस की नलियों में जलन, सिकुड़न या सूजन की स्थिति पैदा हो जाती है. अगर किसी इंसान को यह बीमारी है तो उसे ज्यादा बलगम बनता है और सांस लेने में भी कठिनाई होती है. वहीं आम जिंदगी के काम करने में भी उस इंसान को काफी तकलीफों का सामना करना पड़ता है. कई बार तो इसके जानलेवा दौरे भी पड़ते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि मेडिकल साइंस के इतने आधुनिक होने के बावजूद भी आज तक इसके इलाज का कोई भी सफल तरीका नहीं खोजा जा सका है. हालांकि कुछ दवाइयों और ट्रीटमेंट से इसके उभार को जरूर रोका जा सकता है, लेकिन इसे पूरी तरह से ठीक नहीं किया जा सकता.


दूसरे नंबर पर है अल्जाइमर


यह एक ऐसी बीमारी है जो बहुत ज्यादा लोगों को नहीं होती. खास तौर से बुजुर्गों में यह बीमारी आमतौर पर देखी जाती है. अल्जाइमर को आप भूलने का रोग भी कह सकते हैं. यह बीमारी जिस इंसान को हो जाती है वह अपनी जिंदगी में चीजों को भूलने लगता है और धीरे-धीरे उसकी याददाश्त बहुत कमजोर हो जाती है. ज्यादातर मामलों में देखा गया है इसके मरीज 60 वर्ष की उम्र को पार कर चुके लोग होते हैं. इस बीमारी का अभी तक कोई सफल इलाज नहीं खोजा जा सका है. यह बीमारी इंसानों को ब्लड प्रेशर, डायबिटीज और बिगड़ी हुई जीवनशैली के कारण हो सकती है.


तीसरे नंबर पर है गठिया


गठिया का रोग भारत में बहुत सामान्य है. आपके परिवार में आसपास आपको गठिया के कई मरीज मिल जाएंगे. यह बीमारी हड्डियों के जोड़ों में सूजन के कारण होती है. जिस व्यक्ति को यह बीमारी हो जाती है उसके शरीर में दर्द और जकड़न की समस्या बनी रहती है. इस बीमारी की सबसे खराब बात यह है कि यह उम्र के साथ और ज्यादा गंभीर होती जाती है. गठिया कई प्रकार का होता है. हालांकि, इस रोग के किसी भी प्रकार का इलाज आधुनिक विज्ञान के पास फिलहाल मौजूद नहीं है. अगर आप गठिया से ग्रसित हैं तो ऑपरेशन और दवाइयों के जरिए सिर्फ इसे और ज्यादा बढ़ने से रोका जा सकता है, लेकिन इसे खत्म नहीं किया जा सकता.


ये भी पढ़ें: आप भी सिर दर्द में खा लेते हैं डिस्प्रिन! ऐसा करना खतरनाक हो सकता है