World Tallest Building: दुनिया में सबसे ऊंची इमारत है बुर्ज ख़लीफ़ा. संयुक्त अरब अमीरात के शहर दुबई में बनी ये इमारत बेहद शानदार, बेहद आकर्षक और बेहद महंगी है. साल 2010 में ये बनकर तैयार हुई थी. इसकी कुल ऊंचाई की बात करें तो ये 820 मीटर ऊंची है. इसमें कुल 163 मंज़िल हैं. ये तो हुई दुबई की बुर्ज ख़लीफ़ा का कुल जमा लेखा जोखा. लेकिन अब दुनिया में एक और इमारत बनकर तैयार हो रही है. जो बुर्ज खलीफा को भी पीछे छोड़ देगी. किस देश में बन रही ये इमारत और क्या है इसकी ऊँचाई. आइये जानते हैं पूरी खबर.


जेद्दा टॉवर सबसे ऊंचा होगा


फिलहाल दुनिया में सबसे ऊंची इमारत का दर्जा दुबई की बुर्ज खलीफा के नाम है. लेकिन जल्द ही बुर्ज खलीफा दूसरे नंबर पर आ जाएगी. सऊदी अरब में दुनिया की सबसे ऊंची इमारत का निर्माण हो रहा है. सऊदी अरब के जेद्दा शहर में इसका निर्माण चल रहा है. 


अनुमान के मुताबिक अगले साल तक यह बनकर तैयार होनी थी. लेकिन कुछ रुकावटों के कारण बीच में इसका निर्माण कार्य नहीं हो पा रहा था. इसकी ऊंचाई की बात करें तो  इसकी कुल लंबाई 1008 मीटर होगी. जेद्दा टाॅवर की अनुमानित लागत लगभग 20 बिलियन डाॅलर है.


साल 2013 में जब इसका निर्माण कार्य शुरू हुआ था तब इसे बनने में 10 साल लगने थे. लेकिन बीच में कुछ रूकावटों के चलते इसमें देरी हो रही है. कहा जा रहा है इसका निर्माण पूरा होने में अभी कुछ और साल लगेंगे.


वर्ल्ड ट्रेड सेंटर से दोगुनी ऊंची


अमेरिका के प्रतिष्ठित वर्ल्ड ट्रेड सेंटर जो कि अब नहीं रहा उसकी लंबाई 541 मीटर थी. इस हिसाब से अगर देखा जाए तो सऊदी अरब में बना रहे जेद्दा टावर की ऊंचाई इससे लगभग दोगुनी है. वहीं अगर इसकी तुलना बुर्ज खलीफा से करें तो यह उससे तकरीबन 180 मीटर ऊंची इमारत होगी. 


यह भी पढ़ें: आखिर कितने रुपये मीटर आता है मकराना का पत्थर... जो अब राममंदिर में लग रहा है!