हाल ही में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है. दो दिन के अंदर दो लोगों ने सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट में घुसने की कोशिश की और एक महिल ने तो अंदर घुसकर सेल्फी भी ली. जिसमें से एक पुरुष को तो सिक्योरिटी गार्ड्स ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं बीते दिन सुबह जिस महिला ने सलमान के घर में घुसने की कोशिश की उसको भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन क्या इस तरह किसी सेलिब्रिटी की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले को छोड़ दिया जाता है, या फिर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाती है, चलिए जानें.
सेलेब्स की सुरक्षा में लगी सेंध
हाल ही में कई सेलेब्स की सुरक्षा में सेंध लगी है. पिछले साल सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर दो राउंड फायर हुए थे, जिस मामले की जांच चल रही है. इसको लॉरेन्स बिश्नोई से जोड़कर देखा गया है, जो कि सलमान खान को कई बार मारने की धमकी दे चुका है. वहीं कुछ महीने पहले सैफ अली खान के घर में घुसे एक अज्ञात शख्स ने उन पर हमला कर दिया, जिसमें वो घायल हो गए और सैफ को गंभीर चोट आई थीं और उस शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया था.
कैसे कार्रवाई करती है पुलिस
इस तरीके के मामलों में पुलिस कड़ी कार्रवाई करती है. सबसे पहले तो कोई पुरानी दुश्मनी देखी जाती है. जैसे कि सलमान खान के केस में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का एंगल चलता है. ऐसे में सलमान खान के साथ किसी भी तरह की संदिग्ध हरकत होने पर उस आरोपी को पुलिस गिरफ्तार करके उससे पूछताछ की जाती है. इस मामले में धारा 329(1) के तहत कार्रवाई की जा सकती है. इसके तहत स्वेच्छा से गंभीर चोट पहुंचाने, किसी संपत्ति या फिर मूल्यवान चीज हड़पने या पीड़ित को कोई अवैध काम करने के लिए विवश करने पर आधारित है. गंभीर चोट पहुंचाने के मामले में आजीवन कारावास की सजा हो सकती है साथ ही जुर्माना भी लग सकता है.
किन मामलों में दर्ज होता है केस
वहीं अगर किसी की निजी संपत्ति या घर की सुरक्षा में सेंध लगाई गई है तो इसमें आईपीसी की धारा 457, 454 या फिर 455 लागू हो सकती है. इन धाराओं में भी सेंध लगाने के लिए समय और परिस्थिति के अनुसार विभिन्न सजाएं निर्धारित की गई हैं. अगर कोई दिन में सेंध लगाकर चोरी के इरादे से घुसता है तो उस पर धारा 454 और 380 दोनों लग सकती है. वहीं अगर कोई रात में घुसकर सेंध लगाता है और चोरी करता है तो उस पर धारा 457 और 380 दोनों लागू होती है.
यह भी पढ़ें: प्लेन तो एक पायलट उड़ा लेता है, फिर बगल में बैठा दूसरा पायलट क्या करता है?