हाल ही में विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा है कि भारत हमेशा से आतंकवाद का खात्मा चाहता है. विदेश मंत्री ने पाकिस्तानी और आतंकियों को खुली चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर भारत में दोबारा से पहलगाम की तरह कोई आतंकी हमला हुआ तो पाकिस्तान में फिर से आतंकियों का खात्मा किया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा है कि सबसे कुख्यात आतंकी अभी पाकिस्तान में घूम रहा है. उन्होंने एक और कड़ संदेश देते हुए कहा है कि अगर आतंकी पाकिस्तान में है हम उनको वहीं पर मारेंगे. विदेश मंत्री के इस बयान के बाद एक एक सवाल यह उठ रहा है कि क्या सच में भारत के एजेंट पाकिस्तान में रह रहे आतंकियों को सीधे तौर पर मार सकते हैं या फिर कोई और तरीका अपनाया जाता है.
कैसे आतंकियों का खात्मा करते हैं भारत के एजेंट्स
भारत ने पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर चलाया था. लेकिन सवाल यह है कि भारत को इतनी सटीक जानकारी कैसे मिली पाकिस्तानी आतंकी उन्हीं ठिकानों पर छिपे बैठे हैं. तो क्या भारत के जो एजेंट्स पाकिस्तान में रह रहे हैं, उनके पास कोई ऐसी तकनीक होती है जिससे वे आतंकियों के बारे में पता लगाकर खात्मा करते हैं या फिर कुछ और तरीका होता है. दरअसल भारत की एजेंसियां सीधे तौर पर पाक के आतंकियों का खात्मा नहीं करती हैं. उनके पास अपनी कुछ तरकीब होती है, जिसके जरिए आतंकियों का पता लगाया जाता है और फिर उनको ठिकाने लगाने का काम किया जाता है.
ऑपरेशन सिंदूर में NRTO का जिक्र क्यों
ऑपरेशन सिंदूर के बाद NRTO का जिक्र हुआ था. खबर थी कि खुफिया एजेंसी NRTO ने ही भारत को आतंकियों के बारे में पक्की खबर दी थी. यह एजेंसी आतंकियों के बारे में सूचना इकट्ठा करती है और इसकी जानकारी भारत सरकार को उपलब्ध कराती है. इसके अलावा यह आतंकवाद, साइबर हमले और सीमा पर खतरों से भी निपटने में सक्षम है. NRTO को भारत का आंख और कान इसलिए कहते हैं, क्योंकि ये आधुनिक तकनीक और उपकरणों के जरिए आतंकियों की खोज खबर रखते हैं. इसके बाद वे आतंकियों के बारे में पहले भारत में अपने अधिकारियों को जानकारी देते होंगे. इसके बार उनके आदेश के अनुसार ही अपने खुफिया तंत्र को सक्रिय करके आतंकियों का खात्मा करते होंगे.
गुपचुप तरीके से अंजाम दिए जाते हैं मिशन
एजेंट्स द्वारा आतंकियों के खात्मे को बहुत ही गुपचुप तरीके से अंजाम दिया जाता है, इसीलिए इसकी कोई जानकारी पब्लिक डोमेन में उपलब्ध नहीं है. लेकिन ऐसा दावा है साल 2020 के बाद से भारत पाकिस्तान के खिलाफ ज्यादा सक्रिय हो चुका है और ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहा है. अब तक कई आतंकियों को चुन चुनकर मारा जा चुका है. विदेश मंत्री कह भी चुके हैं कि अगर पाक ने किसी और तरह की नापाक हरकत करने की कोशिश की तो आतंकियों को वहीं मारा जाएगा जहां वो हैं.
यह भी पढ़ें: पहचान छिपाकर रहते हैं RAW के एजेंट, फिर किसके खाते में जाती है हर महीने की सैलरी?