अगर आ जाए सुनामी तो सबसे पहले क्या करें, ऐसे बच सकती है जान
रूस और जापान में हाल ही में आए शक्तिशाली भूकंप और सुनामी के बाद कई देशों में अलर्ट जारी किया गया है. ऐसे में समय पर सतर्कता और ऊंचे सुरक्षित स्थान पर पहुंचना ही जान बचाने का सबसे कारगर उपाय है.

रूस के सुदूर पूर्वी हिस्से कमचटका प्रायद्वीप में बुधवार सुबह धरती पर अचानक तेज भूकंप आया. इस भूकंप की तीव्रता 8.8 आंकी गई है. इस भूकंप को दुनिया के सबसे शक्तिशाली भूकंपों में से एक माना जा रहा है. भूकंप के झटकों के कुछ ही देर बाद रूस में समुद्र उफान पर आ गया और करीब 4 मीटर ऊंची यानी 30 फीट तक सुनामी की लहरों ने तटीय इलाकों में दहशत फैला दी. कमचटका के पास बसे पेट्रोपावलोव्स्क कामचात्स्की शहर के नजदीक यह भूकंप आया जहां करीब 1.8 लोग रहते हैं. यहां कई इमारतों को काफी गंभीर नुकसान पहुंचा है और एक किंडरगार्टन भी क्षतिग्रस्त हुआ है. वहीं जापान के नेमुरो तट पर भी समुद्री लहरें पहुंची और हवाई, अलास्का से लेकर न्यूजीलैंड तक तटीय क्षेत्र में सुनामी का अलर्ट जारी कर दिया गया है. ऐसे में चलिए अब आपको बताते हैं कि अगर सुनामी आ जाए तो सबसे पहले क्या करना चाहिए और आप कैसे इससे अपनी जान बचा सकते हैं.
सायरन या चेतावनी का इंतजार न करें
भूकंप के झटके लगते ही या समुद्र में हलचल महसूस होते ही तुरंत प्रतिक्रिया देना बहुत जरूरी होता है. कई बार सुनामी का खतरा इतने कम समय में मंडराने आने लगता है की आधिकारिक चेतावनियां मिलने से पहले ही हालत बिगाड़ सकते हैं. वहीं कई लोग भूकंप के बाद सायरन का इंतजार करते हैं, ऐसी स्थिति में अगर आपको खतरा महसूस हो रहा है तो सायरन का इंतजार न करें. इस कंडीशन में लोगों को खुद को जागरूक रहने रहकर जल्द से जल्द सुरक्षित स्थान की ओर जाना चाहिए.
ऊंचे और सुरक्षित स्थान पर पहुंचे
भूकंप के तुरंत बाद अगर आप समुद्र के पास है तो आपको बिना समय गवाएं ऊंचे और सुरक्षित स्थान की ओर निकल जाना चाहिए. खासकर समुद्र तट के आसपास रहने वाले लोगों को पहले से ऐसी जगह की जानकारी रखनी चाहिए जहां आपातकालीन स्थिति में पहुंचा जा सके.
भूकंप के समय यह सावधानियां जरूरी
भूकंप के दौरान अगर आप घर या इमारत के भीतर मौजूद है तो जमीन पर झुक कर अपने सिर को किसी मजबूत वस्तु जैसे टेबल या पलंग के नीचे सुरक्षित करें. इसके अलावा सिर को तकिए या हाथों से ढकें और खिड़की दरवाजों से दूर रहे. ऐसी जगह से बचें जहां से चीजें टूट कर गिर सकती है.
मलबे में दबने की स्थिति में क्या करें
अगर आप सुनामी या भूकंप के मलबे में फंस जाते हैं तो ज्यादा हिलने डुलने से बचें. मुंह को कपड़े से ढक ले ताकि मिट्टी फेफड़ों में न जाएं. वह आसपास की दीवार या पाइप पर धीरे-धीरे थपथपाते रहे ताकि बचावकर्मी में आपकी लोकेशन का पता लगा सके. संभव हो तो आवाज लगाकर लोगों का ध्यान खींचे.
कैसे बचें सुनामी के बाद की परेशानियों से
आपदा के बाद इलाके में बाढ़, बिजली की गड़बड़ी, संचार व्यवस्था ठप होना आम बात है. ऐसे में अपने मोबाइल का सीमित उपयोग करें. सोशल मीडिया या टेक्स्ट के जरिए परिवार से संपर्क बनाएं. क्षतिग्रस्त इमारत और बिजली के खंभों से दूर रहे, किसी भी तरह की चोट लगने, तबीयत बिगड़ने पर तुरंत मेडिकल मदद लें और मुमकिन हो तो अपनी लोकेशन शेयर करते रहे.
ये भी पढ़ें- कैसे जारी होता है सुनामी का अलर्ट, वॉर्निंग सिस्टम कितनी देर पहले जारी कर देता है चेतावनी?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















