भारत समेत दुनिया के सभी देशों में मौत की सजा देने को लेकर अलग-अलग कानून होता है. इन कानूनों के तहत ही उस देश में आरोपी को सजा दी जाती है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी सजा के बारे में बताने वाले हैं, जिसको आपने कई बार फिल्मों में जरूर देखा होगा. जी हां, आज हम आपको रेट टॉर्चर के बारे में बताएंगे.

मौत की सजा

धरती पर मौत की सजा सबसे बड़ी सजा होती है. हालांकि सभी देशों में मौत की सजा देने के लिए कानून भी अलग-अलग बने हुए हैं. जैसे कुछ देशों में मौत की सजा देने के लिए फांसी दी जाती है, वहीं कई देशों में गोली मारकर भी मौत की सजा दी जाती है. सालों पहले जब भारत में अंग्रेजों और मुगलों का राज था, तो वो अपने हिसाब से कैदियों को सजा देते थे. इनमें से एक सजा ये भी था कि कैदियों के ऊपर भूखे चूहों को छोड़ दिया था, जिसके बाद कैदी दर्द से परेशान होकर अपने सभी राज बताने लगता था.  

रैट टॉर्चर

रैट टॉर्चर से आप समझ गए होंगे कि हम चूहों के बारे में आपको बता रहे हैं. आपने कई फिल्मों और  वेब सीरिज में देखा होगा कि कैदियों या आरोपियों के ऊपर चूहा छोड़ा जाता है. आज हम आपको बताएंगे कि आखिर ये सजा कैसे दी जाती है, जिसे रैट टॉर्चर कहते हैं. फास्ट एंड फ्यूरियस और गेम ऑफ थ्रोन्स में भी रैट टॉर्चर से जुड़े हुए दृश्य दिखाए गए हैं. बता दें कि इस दौरान भूखे चूहों को कैदी के नंगे पेट और छाती पर बाल्टी के अंदर रखा जाता है. जिसके बाद फिर बाल्टी को बाहर से गर्म किया जाता है. इससे उत्तेजित होकर चूहा उस कैदी के शरीर का मांस चबाना शुरू करता है. आप इसको पढ़कर समझ जाएंगे कि ये कितना खतरनाक और क्रूरता वाली सजा होगी. हालांकि किसी भी देश में इस तरह की सजा अभी खुलेआम नहीं दी जाती है. लेकिन कई बार ऐसे साक्ष्य सामने आए हैं, जब सच जानने के लिए कुछ लोगों ने इस तरह की सजा दी है. 

मौत की सजा का तरीका

अब सवाल ये है कि मौत की सजा देने का तरीका क्या होता है. दुनियाभर में आज के समय फांसी और गोली मारकर सबसे अधिक मौत की सजा दी जा रही है. जैसे भारत समेत मलेशिया, बारबाडोस, बोत्सवाना, तंजानिया, जाम्बिया, जिंबाब्वे, दक्षिण कोरिया देशों में फांसी देने का प्रावधान है. वहीं यमन, टोगो, तुर्कमेनिस्तान, थाइलैंड, बहरीन, चिली, इंडोनेशिया, घाना, अर्मीनिया जैसे देशों में गोली मारकर सजा देने का प्रावधान है.

ये भी पढ़ें:आम की वजह से दो मुगल बादशाह में हो गई थी लड़ाई, रिश्ते में थे बाप-बेटे