Ranveer Allahbadia Derogatory Question To Girl: यूट्यूब पर आजकल पॉडकास्ट करने वाले लोगों की काफी धूम है. इन्हीं में एक जाना माना नाम है रणवीर इलाहाबादिया. वह यूट्यूब पर 'द रणवीर इलाहाबादिया शो' के नाम से पॉडकास्ट करते हैं. जिसमें देश की जानी-मानी हस्तियां मौजूद होती है. हाल ही में रणवीर इलाहाबादिया  कॉमेडियन समय रैना के शो इंडियाज गोट लेटेंट में पहुंचे थे. यहां पर पहले भी बहुत से सेलिब्रिटीज आए हैं.

यहां लोगों से और सेलिब्रिटीज से कई तरह के विवादित और अश्लील तरह के सवाल पूछे जाते हैं. इस तरह की बातें की जाती है. इस शो में हाल ही में रणवीर इलाहाबादिया ने भी एक लड़की से आपत्तिजनक और अश्लील सवाल पूछ लिया. सोशल मीडिया पर देखते ही देखते हैं इस सवाल का वीडियो काफी वायरल हो गया. यहां तक कि इसके लिए रणवीर इलाहाबादिया खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हो गई. क्या ऐसे में रणवीर इलाहाबादिया को गिरफ्तार किया जा सकता है? जानें इसे लेकर क्या है कानून. 

गिरफ्तार हो सकते हैं रणवीर इलाहाबादिया?

हाल ही में मशहूर यूट्यूब रणवीर इलाहबादिया इंडियाज गोट लेटेंट शो में पहुंचे थे. बता दें इस शो को कॉमेडियन समय रैना होस्ट करते हैं. वह यहां अलग-अलग क्षेत्रों के मशहूर लोगों को बुलाते हैं. कई बार इस शो में बेहद आपत्तिजनक और अश्लील किस्म के सवाल जवाब होते हैं.जब रणवीर इलाहबादिया इस शो में मौजूद थे.

यह भी पढ़ें: ट्रेन के इंजन में चढ़ने या सफर करने पर कितनी मिलती है सजा, क्या कहता है रेलवे का कानून?

तो उन्होंने एक लड़की से बेहद आपत्तिजनक अश्लील सवाल पूछ लिया. जिसे लेकर अब उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है. ऐसे में अब लोगों के मन में यह सवाल भी आ रहा है. क्या उन्हें गिरफ्तार भी किया जा सकता है. तो आपको बता दें भारतीय न्याय संहिता यानी बीएनएस की धारा 79 के तहत उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है. 

यह भी पढ़ें: इन लोगों को मिली दुनिया की सबसे लंबी सजा, लाखों साल तक रहे सलाखों के पीछे!

कितनी हो सकती है सजा?

भारतीय न्याय संहिता की धारा 79 के तहत महिलाओं की गरिमा और सम्मान की रक्षा की जाती है. अगर किसी के बोले गए शब्दों से किसी महिला के सम्मान की ठेस पहुंचती है. या किसी द्वारा किए गए किसी तरह के इशारों से महिलाओं का सम्मान हनन होता है. या फिर कोई किसी महिला को अपमानित करने के लिए किसी तरह का कोई काम करता है. तो भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 79 के तहत उसे 3 साल तक की सजा हो सकती है और जुर्माना भी देना पड़ सकता है.

यह भी पढ़ें: क्या वाकई प्रयागराज में लगा 300 किमी वाला दुनिया का सबसे लंबा जाम? जानें पहले कब और कहां हुआ था ऐसा