Ramlala Pran Pratishtha: रामजन्मभूमि को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर के बनने का काम लगभग पूरा हो चुका है. नई साल के पहले महीने में यानी 22 जनवरी 2024 को रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा होनी है.  इसको लेकर अभी से तैयारी शुरू हो चुकी हैं  और देश की तमाम जानी-मानी हस्तियों को इसके निमंत्रण पत्र भी भेजे जा चुके हैं.  इस भव्य कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ सहित 6000 से भी ज्यादा लोग शामिल होने का अनुमान है.  क्या-क्या है इस निमंत्रण पत्र में? आइए जानते हैं. 


निमंत्रण पत्र में लिखीं हैं ये बातें 




अयोध्या में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा के लिए भेजे जा रहे हैं निमंत्रण पत्र में कई सारी बातों का जिक्र किया गया है. कार्यक्रम में जो जल्दी आएगा उसे उतनी ही सहूलियत होगी बाद में आने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। पत्र में बताया गया है कि कार्यस्थल में सुबह 11 बजे प्रवेश करना है. कार्यक्रम कितने घंटे चलेगा कार्यक्रम में किन-किन चीजों का लाना अवैध है. यह सारी बातें उसे निमंत्रण पत्र में लिखी गई है. इसके साथ ही इसमें बताया गया है कि 15 जनवरी से लेकर 24 जनवरी तक विशेष अनुष्ठान होगा. इसमें यह जानकारी भी दी गई है कि अलग-अलग संप्रदाय से जुड़े संत भी इस प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे। 


सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली भी को भी भेजा गया निमंत्रण पत्र 


अयोध्या में रामलाल प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए कई VVIP को भी निमंत्रण पत्र भेजा गया है. जहां 7000 लोगों को यह पत्र भेजा जा चुका है तो वहीं कई हजार श्रद्धालुओं के आने की संभावना है.  भारतीय क्रिकेट भगवान का दर्जा हासिल करने वाले पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को भी रामलाल प्राण प्रतिष्ठा के लिए निमंत्रण पत्र भेजा गया है. तो वहीं वर्तमान में क्रिकेट में अपने नाम का परचम लहराने वाले विराट कोहली को भी निमंत्रण पत्र भेजा गया है.