Rahul Gandhi On Gen Z: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर एक संदेश साझा करते हुए युवाओं और नई पीढ़ी के लिए एक पोस्ट लिखा. उन्होंने कहा कि देश के छात्र, युवा और Gen Z ही वह ताकत हैं जो संविधान की रक्षा करेंगे, लोकतंत्र को सुरक्षित रखेंगे और किसी भी तरह की वोट चोरी को रोकेंगे. राहुल गांधी ने आगे लिखा कि वह हर परिस्थिति में छात्रों, युवाओं और Gen Z के साथ खड़े रहेंगे. इसी क्रम में चलिए यह जान लेते हैं कि आखिर भारत में कितने Gen Z हैं.

Continues below advertisement

नेपाल में Gen Z

नेपाल हाल ही में उस समय सुर्खियों में आया जब वहां की नई पीढ़ी Gen Z ने अप्रत्याशित रूप से संसद भवन को आग के हवाले कर दिया. इस घटना को कुछ लोगों ने युवा क्रांति कहा, जबकि कई लोगों ने इसे अव्यवस्थित और गैर-जिम्मेदाराना कदम बताया. नेपाल की इस घटना के बाद पूरी दुनिया में Gen Z पीढ़ी को लेकर चर्चा तेज हो गई. दरअसल, इस पीढ़ी की आबादी से जुड़े ताजा आंकड़े हाल ही में सामने आए हैं, जिनसे पता चलता है कि सबसे बड़ी Gen Z जनसंख्या भारत में मौजूद है. 

Continues below advertisement

भारत में कितने Gen Z

India In Pixels द्वारा सितंबर 2025 में जारी रिपोर्ट के अनुसार, भारत में जेन जेड की संख्या लगभग 374 मिलियन है. भारत के विभिन्न राज्यों में इस पीढ़ी का वितरण भी दिलचस्प है. बिहार Gen Z की आबादी के मामले में सबसे ऊपर है, यानी यहां इस पीढ़ी का दबदबा सबसे अधिक है. इसके विपरीत, केरल वह राज्य है जहां Gen Z की संख्या सबसे कम बताई जाती है. राजस्थान इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर आता है. इन आंकड़ों से यह साफ झलकता है कि भारत का जनसांख्यिकीय परिदृश्य जेन जेड के प्रभाव से गहराई से जुड़ा हुआ है.

चीन और पाकिस्तान में कितने Gen Z

वैश्विक स्तर पर तुलना की जाए तो भारत न केवल सबसे आगे है बल्कि चीन से भी काफी आगे निकल चुका है. चीन में Gen Z की आबादी करीब 246 मिलियन बताई गई है. पाकिस्तान भी इस सूची में शामिल है, हालांकि उसकी आबादी का सटीक आंकड़ा साफ नहीं है. रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान लगभग पांचवें स्थान पर आता है.

यह भी पढ़ें: Pakistan Saudi Arabia Defense Agreement: कितना ताकतवर है सऊदी अरब, क्या पाकिस्तान के साथ मिलकर भारत से कर सकता है मुकाबला?