Rahul Gandhi Siropa Row:  कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के पंजाब दौरे के दौरान अमृतसर के एक गुरुद्वारे में उन्हें सिरोपा भेंट किए जाने पर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. सिख धर्म में सिरोपा विशेष सम्मान का प्रतीक माना जाता है, जिसे केवल चुनिंदा व्यक्तियों को ही दिया जाता है. ऐसे में राहुल गांधी को यह सम्मान मिलने पर सिख संगठनों के भीतर असहमति की आवाजें तेज हो गई हैं. चलिए जानें कि आखिर सिरोपा क्या होता है और यह किन लोगों को मिल सकता है.

Continues below advertisement

सिरोपा क्या है और किन्हें मिलता है?

सिरोपा सिख परंपरा में गले में डाला जाने वाला केसरिया वस्त्र है, जो श्रद्धा और सम्मान का प्रतीक है. आमतौर पर यह उन लोगों को दिया जाता है जो समाज, धर्म या मानवता के लिए विशेष योगदान करते हैं. धार्मिक गुरुओं, प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ताओं, विद्वानों और कभी-कभी विशेष अतिथियों को भी सिरोपा भेंट किया जाता है. लेकिन इसकी प्रक्रिया परंपरागत रूप से बेहद गंभीर और अनुशासित होती है, ताकि इस सम्मान का महत्व बरकरार रहे.

Continues below advertisement

कौन पा सकता है सिरोपा?

सिरोपा आम तौर पर उन व्यक्तियों को भेंट किया जाता है जो किसी न किसी रूप में समाज और धर्म की सेवा कर रहे हों. इनमें प्रमुख रूप से धार्मिक संत और विद्वान, समाजसेवी, शिक्षा या स्वास्थ्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले लोग और कभी-कभी विशेष अतिथि शामिल होते हैं. उदाहरण के लिए, जब कोई राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्तर का नेता गुरुद्वारे में पहुंचता है और समुदाय के कल्याण में योगदान करता है, तो उसे भी सिरोपा दिया जा सकता है.

परंपरा और नियम

गुरुद्वारे की परंपरा के अनुसार सिरोपा बिना किसी वजह के किसी को नहीं दिया जाता. इसे प्रदान करने का निर्णय प्रबंधन कमेटी या फिर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) की देखरेख में लिया जाता है. सिरोपा हमेशा पवित्र और साफ-सुथरा केसरिया वस्त्र होता है, जो सिख मर्यादा और धार्मिक भावनाओं का प्रतीक है.

इसके अलावा, यह सम्मान उन लोगों को नहीं दिया जाता जिनका उद्देश्य केवल राजनीतिक लाभ उठाना हो. सिरोपा प्राप्त करने वाले से अपेक्षा की जाती है कि वह सिख धर्म और गुरुद्वारे की मर्यादाओं का सम्मान करेगा. यही वजह है कि सिख समुदाय इस सम्मान को बेहद गंभीरता से लेता है और किसी भी लापरवाही या अनुचित तरीके से दिए जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया भी सामने आती है.

यह भी पढ़ें: PM Modi Salary: प्रधानमंत्री मोदी को कितनी मिलती है सैलरी, जान लें उनकी टोटल इनकम