प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के निमंत्रण पर 3 दिन के अमेरिका दौरे पर गए हैं. पीएम मोदी के अमेरिका पहुंचने पर उनका खास स्वागत किया गया और हर तरह के मोदी-मोदी और भारत माता की जय की गूंज दिखाई दे रही है. अमेरिका में लोगों में पीएम मोदी के दौरे का खास उत्साह है और अमेरिकी सरकार की ओर से भी पीएम मोदी को खास वीआईपी ट्रिटमेंट दिया जा रहा है. इसी क्रम में पीएम मोदी को खास सीक्रेट सर्विस सिक्योरिटी दी गई है, जिसमें मोदी की सुरक्षा के लिए खास इंतजाम किए गए हैं.  


पीएम मोदी को दी गई सीक्रेट सर्विस सिक्योरिटी की अब काफी चर्चा हो रही है और लोग जानना चाहते हैं कि इस सिक्योरिटी में क्या खास होता है और इस सिक्योरिटी में किस तरह से सुरक्षा की जाती है. तो जानते हैं सीक्रेट सर्विस सिक्योरिटी क्या है और इसमें क्या खास होता है...


सीक्रेट सर्विस सिक्योरिटी में क्या खास है?


इस अमेरिका की हाईलेवल इंटेलीजेंस सिक्योरी माना जाता है और इसे जो बाइडेन के बराबर सिक्योरिटी मानी जाती है. जैसे अमेरिका दौरे के पहले दिन पीएम मोदी Lotte New York Palace में रुके हुए हैं. ऐसे में होटल की बाउंड्री के चारों तरफ कुछ खास तरह के ट्रक खड़े कर दिए गए हैं और ये पूरी बाउंड्री को घेरे हुए हैं, जिससे कोई भी वाहन होटल की बाउंड्री से टकरा नहीं सकता है. ये सिक्योरिटी सीक्रेट सर्विस की ओर से दी जाती है, ऐसे में हर तरफ सीक्रेट सर्विस के एंजेट होटल की बाउंड्री के चारों तरफ घूमते रहते हैं. इसके साथ ही जहां भी पीएम मोदी रहेंगे, वहां हेलीकॉप्टर से खास सिक्योरिटी दी जाती है. जैसे अभी मोदी न्यूयॉर्क में हैं तो हेलिकॉप्टर्स न्यूयॉर्क के आसमान में घूमते रहेंगे और खास नजर रखेंगे. 


क्या है सीक्रेट सर्विस?


अमेरिका में सीक्रेट सर्विस का काम वीवीआईपी लोगों को सुरक्षा देना है. सीक्रेट सर्विस की जिम्मेदारी अमेरिका के राष्ट्रपति, व्हाइट हाउस, वाइस प्रेसिडेंट, फॉरेन हेड्स, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति को सुरक्षा देना है. इसके साथ ही इनकी नजर फाइनेंशियल क्राइम पर भी रहती है. इनके एजेंट खास तरह से तैयार ट्रेंड किया जाते हैं और इसे अमेरिका में सबसे हाईलेवल सिक्योरिटी माना जाता है, जो खास एजेंट्स के जरिए दी जाती है. जब सीक्रेट सर्विस किसी को सिक्योरिटी देती है तो उनके हर दौरे या कार्यक्रम पर भी एजेंट्स की खास नजर रहती है. 


बता दें कि 21 से 24 जून तक पीएम मोदी अमेरिका में रहेंगे और यह उनकी पहली राजकीय यात्रा यानी पहली स्टेट विजिट है. वैसे तो पीएम मोदी 7 बार अमेरिका दौरे पर आ चुके हैं, लेकिन पहल राजकीय यात्रा होने से इसे ज्यादा अहम माना जा रहा है. इस दौरान पीएम मोदी 22 जून को राजकीय भोज में भी शामिल होंगे, जब अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन और फर्स्‍ट लेडी जिल बाइडेन मेजबानी करेंगे. 


ये भी पढ़ें- पुरुषों को ज्यादा पसीना आता है या महिलाओं को? दिनभर में इतने लीटर बहा देते हैं आप!