Premarital Test: 1 जनवरी 2026 से ओमान में शादी करने की योजना बना रहे जोड़ों को शादी से पहले एक जरूरी मेडिकल जांच करवानी होगी. यह मेडिकल जांच करवाना अनिवार्य है. इस फैसले को खाड़ी देश में पब्लिक हेल्थ के नजरिए से शादी को रेगुलेट करने के तरीके के रूप में एक बदलाव के तौर पर देखा जा रहा है. नए नियम के तहत शादी का कॉन्ट्रैक्ट तब तक फाइनल नहीं किया जा सकता जब तक दोनों पार्टनर मेडिकल टेस्ट को पूरा नहीं कर लेते और स्वास्थ्य मंत्रालय से आधिकारिक फिटनेस सर्टिफिकेट नहीं मिल जाता.

Continues below advertisement

शाही फरमान ने टेस्टिंग को नॉन नेगोशिएबल बताया 

यह नियम सुल्तान हैथम बिन तारिक द्वारा जारी शाही फरमान संख्या 111/2025 के जरिए से लागू किया गया था. यह प्रमाण साफ करता है कि सभी जोड़ों के लिए मेडिकल टेस्टिंग अनिवार्य है भले ही शादी ओमान के अंदर हो या फिर विदेश में. जरूरी बात यह है कि इस नियम को तभी लागू किया जाता है जब एक पार्टनर विदेशी नागरिक हो. 

Continues below advertisement

क्यों लिया गया यह फैसला 

ओमान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस बात पर जोर दिया है कि इस नीति को सिर्फ एक कानूनी औपचारिकता के तौर पर नहीं बल्कि एक पब्लिक हेल्थ इंटरवेंशन के तौर पर बनाया गया है. अनिवार्य टेस्ट का मकसद वंशानुगत रक्त विकारों और हेपेटाइटिस बी, हेपेटाइटिस सी और एचआईवी/एड्स जैसे संक्रामक बीमारियों का पता लगाना है. 

सामाजिक बोझ को कम करना 

इस नियम के पीछे एक बड़ा मकसद बच्चों में अनुवंशिक रक्त विकारों की घटनाओं को कम करना है. ऐसी घटना इस क्षेत्र में करीबी रिश्तेदारों में शादी करने की वजह से काफी ज्यादा आम है. पहले से जोखिमों की पहचान करके ओमान को उम्मीद है कि लंबे समय तक स्वास्थ्य देखभाल लागत कम होगी.

भारत में क्या है कानून 

भारत में स्थिति काफी अलग है. भारतीय कानून के तहत शादी से पहले मेडिकल टेस्टिंग की कोई जरूरत नहीं होती. शादी का रजिस्ट्रेशन और धार्मिक समारोह बिना किसी अनिवार्य स्वास्थ्य मंजूरी के होता है. इस तरह का कोई टेस्ट करने का फैसला पूरी तरह से स्वैच्छिक है. वैसे तो भारतीय कानून टेस्टिंग को अनिवार्य नहीं करता है लेकिन कहीं डॉक्टर और पब्लिक हेल्थ विशेषज्ञ स्वैच्छिक रूप से शादी से पहले स्क्रीनिंग की सलाह देते हैं. ओमान का मॉडल राज्य द्वारा लागू किया गया एक निवारक तरीका है जहां शादी और स्वास्थ्य नीति सीधे एक दूसरे से जुड़ी हुई हैं.

ये भी पढ़ें: सद्दाम हुसैन से मादुरो तक... इन लोगों ने ली थी अमेरिका से दुश्मनी, जानें किसका क्या हुआ हाल?