पीएम नरेंद्र मोदी मंगलवार को दो दिवसीय ऐतिहासिक दौरे पर सऊदी अरब के जेद्दा पहुंचे थे. पीएम मोदी का विमान जैसे ही सऊदी अरब के एयरस्पेस में पहुंचा तो रॉयल सऊदी एयर फोर्स के F-15 फाइटर जेट्स ने उनके प्लेन को स्पेशल एस्कॉर्ट कर लिया. पीएम मोदी का ऐसा स्वागत भारत-सऊदी के संबंधों में बढ़ती हुई नजदीकी का प्रतीक माना जा रहा है. पीएम मोदी अपने विमान एयर इंडिया वन में सवार होकर सऊदी अरब पहुंचे थे. यह एक वीवीआईपी प्लेन है, जिसका इस्तेमाल राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को ले जाने और वापस लाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. आइए जानें कि पीएम का प्लेन बिना रुके किन देशों तक जा सकता है.
एयर इंडिया वन की खासियत
- एयर इंडिया के विमान को वायुसेना ऑपरेट करती है. असल में एयर इंडिया वन बोइंग 777-300ER है, जिसको जरूरत के हिसाब से कस्टमाइज किया जा सकता है. सुरक्षा और सुविधा के मामले में यह विमान अमेरिका के एयरफोर्स वन से कम नहीं है.
- यह विमान एडवांस कम्युनिकेशन सिस्टम से लैस है, जो कि बिना हैक किए मिड एयर में भी ऑडियो-वीडियो कम्युनिकेशन फंक्शन की सुविधा देता है.
- इसमें मिसाइल एप्रोच वॉर्निंग सिस्टम भी है, जिसके जरिए सेंसर की मदद से पायलट अन्य मिसाइलों पर हमला कर सकता है.
- एयर इंडिया वन में इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर जैमर भी है जो कि दुश्मन के जीपीएस और ड्रोन को आसानी से ब्लॉक कर सकता है.
- डायरेक्शनल इंफ्रारेड काउंटरमेजर सिस्टम एंटी मिसाइल सिस्टम है, जो कि हवाई जहाज को इंफ्रारेड मिसाइल से बचाता है.
- इस विमान में हवा में ही ईंधन भरने की सुविधा मिलती है, जिसके जरिए एक बार ईंधन भर जाने पर यह विमान बिना रुके हवा में 17 घंटे तक लगातार उड़ान भर सकता है.
- B777 विमानों में खास तरीके का मिसाइल डिफेंस सिस्टम लगा होता है. इसको लार्ज एयरक्राफ्ट इंफ्रारेड काउंटरमेजर्स और सेल्फ प्रोटेक्शन सुइट कहा जाता है.
- इसमें एडवांस कम्युनिकेशन सिस्टम फिट है, जिसमें बिना किसी हैकिंग और ट्रैकिंग के हवा में ही ऑडियो और वीडियो कम्युनिकेश हो सकता है.
- पीएम मोदी का यह विमान बिना रुके अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, इजराइल, कनाडा जैसे देशों की यात्रा कर सकता है.