PM Modi Birthday: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस उपलक्ष में एक खास कार्यक्रम भी होने जा रहा है. दरअसल भारत और दुनियाभर से प्रधानमंत्री को मिले 1300 से ज्यादा तोहफों की ऑनलाइन नीलामी की जा रही है. यह नीलामी आज से शुरू होकर 2 अक्टूबर तक चलेगी. आपको बता दें कि इस नीलामी से मिलने वाले रकम को 'नमामि गंगे मिशन' में डोनेट कर दिया जाएगा. यह गंगा नदी की सफाई के लिए एक बड़ी पहल है.
पीएम मोदी के तोहफों की नीलामी का इतिहास
इस पहल को 2019 में शुरू किया गया था और अब यह नीलामी हर साल होने लगी है. आपको बता दें कि पिछले 6 सालों में 7000 से ज्यादा गिफ्ट्स की नीलामी की जा चुकी है. इसी के साथ इन नीलामी से अब तक 50.33 करोड़ रुपए जमा हुए हैं. यह पूरी रकम 'नमामि गंगे मिशन' को दान कर दी गई है. इस नीलामी की वजह से लोगों को खास चीज खरीदने का मौका तो मिलता ही है साथ ही इससे देश के एक नेक काम में भी मदद मिलती है.
इस बार क्या है खास
इस बार नीलामी में कई तरह के तोहफे शामिल हैं. जैसे पैरालिंपिक्स 2024 के एथलीटों के सामान, देवी देवताओं की मूर्ति, पेंटिंग्स, कैप, तलवारें और मंदिर की चीजें. आपको बता दें कि इस बार सबसे महंगी चीज तुल्जा भवानी की मूर्ति है. इस मूर्ति की शुरुआती कीमत 1.03 करोड़ रुपए है. खेल प्रेमियों को पैरालिंपिक्स 2024 की मेडल जीतने वाले खिलाड़ी निषाद कुमार (सिल्वर), अजीत सिंह (ब्रोंज), और सिमरन शर्मा (ब्रोंज) के जूते खरीदने का मौका मिलेगा. उनकी शुरुआती कीमत 7.70 लाख रुपए है.
नीलामी में कैसे हिस्सा लें
आपको बता दें कि नीलामी के लिए रखे गए उपहारों का मूल्य ₹1700 से 1.03 करोड़ रुपए तक रखा गया है. आप आधिकारिक पोर्टल www.pmmementos.gov.in पर जाकर ऑनलाइन बोली लगा सकते हैं. यहां आपको पेंटिंग्स, मूर्तियां और पारंपरिक हस्तशिल्प जैसे कई तोहफे खरीदने के मौके मिलेंगे.
यह भी पढ़ें: चार बार गुजरात के सीएम रह चुके पीएम मोदी, क्या उन्हें मिलती है पूर्व सीएम की पेंशन?