PM Modi Salary: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 75 साल के हो गए हैं. बुधवार 17 सितंबर 2025 को पूरे देश में उनके जन्मदिन को लेकर उत्साह का माहौल है. जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जहां लोग उनके नेतृत्व, उपलब्धियों और भारत के विकास में उनके योगदान को याद कर रहे हैं. इस खास दिन पर एक सवाल फिर चर्चा में है कि देश के प्रधान सेवक माने जाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आखिर कितनी सैलरी मिलती है? चलिए उनकी टोटल इनकम जानते हैं.
प्रधानमंत्री की सैलरी कितनी है?
अक्सर यह माना जाता है कि भारत के प्रधानमंत्री का वेतन बहुत ज्यादा होता होगा, लेकिन असलियत इससे बिल्कुल अलग है. सरकारी दस्तावेजों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सैलरी स्ट्रक्चर इस प्रकार है-
- मूल वेतन: 50,000 रुपये प्रति माह
- आबकारी भत्ता: 3,000 रुपये प्रति माह
- दैनिक भत्ता: 62,000 रुपये प्रति माह
- निर्वाचन क्षेत्र भत्ता: 45,000 रुपये प्रति माह
इन सभी को मिलाकर पीएम मोदी की महीने की कुल सैलरी लगभग 1,66,000 रुपये बनती है. यानी उनकी सालाना सैलरी करीब 19.2 लाख रुपये है.
सुविधाएं जो वेतन से हैं अलग
प्रधानमंत्री को केवल सैलरी ही नहीं मिलती, बल्कि उनकी जिम्मेदारियों के अनुरूप कई सुविधाएं भी दी जाती हैं, जिनमें शामिल हैं:
- आधिकारिक निवास: 7, लोक कल्याण मार्ग, नई दिल्ली
- विशेष सुरक्षा समूह (SPG) द्वारा चौबीसों घंटे सुरक्षा
- सरकारी विमान एयर इंडिया वन से आधिकारिक यात्राओं की सुविधा
- नौकरी के बाद आजीवन पेंशन और चिकित्सा लाभ
नरेंद्र मोदी की कुल संपत्ति
पीएम मोदी की कुल संपत्ति की बात करें तो 2024 लोकसभा चुनाव के दौरान दिए गए हलफनामे में पीएम मोदी ने अपनी कुल संपत्ति 3.02 करोड़ रुपये घोषित की थी. उसी समय उनके पास नकद केवल 52,920 रुपये थे. इससे यह साफ होता है कि संपत्ति के मामले में वे कई बड़े नेताओं की तुलना में पीछे हैं.
यह भी पढ़ें: PM Modi Birthday: चार बार गुजरात के सीएम रह चुके पीएम मोदी, क्या उन्हें मिलती है पूर्व सीएम की पेंशन?