प्लेबॉय हो क्या?, ज्यादा प्लेबॉय बन रहे हो? ये शब्द आपने भी कई बार सुने होंगे. हो सकता है कि आप भी किसी के लिए प्लेबॉय शब्द का इस्तेमाल करते हो, लेकिन क्या आप इसका सही मतलब जानते हैं. कई लोग प्लेबॉय शब्द का इस्तेमाल थोड़ा अय्याशी पसंद लोगों के लिए करते हैं तो कई लोग लापरवाह और बेफ्रिक लोगों के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं. अब सवाल है कि आखिर इसका सही जगह कहां इस्तेमाल होना चाहिए और आखिर किस शब्द का सही मतलब है क्या. इस शब्द के बारे में सबकुछ जानने के बाद ही आप इसका इस्तेमाल करें.


क्या होता है प्लेबॉय? 
अब बात करते हैं प्लेबॉय के मतलब की. कैम्ब्रिज डिक्शनरी के अनुसार प्लेबॉय का मतलब है कि एक अमीर आदमी, जो अपना टाइम और पैसे महंगे सामान, लग्जरी लाइफस्टाइल और लाइफ ऑफ प्लेजर के लिए इस्तेमाल करता है. इसके अलावा अन्य डिक्शनरी में इस शब्द का मतलब बताया गया है कि एक पैसे वाला व्यक्ति लग्जरी लाइफ और रोमांस में ज्यादा स्पेंड करता है. यानी प्लेबॉय शब्द को उनकी लग्जरी लाइफस्टाइल से जोड़कर देखा जाता है. आसान शब्दों में समझें तो एक ऐसा शख्स, जिसके पास काफी पैसा है और आराम के लिए काफी समय है. ऐसे में वो इस समय को अपने शौक पूरे करने में व्यतीत करता है. 


साथ ही अधिकतर रिपोर्ट्स में प्लेबॉय को महिलाओं के साथ रोमांस, उनकी कंपनी में ज्यादा रहने से जोड़कर बताया जाता है. वैसे आपको बता दें कि प्लेबॉय एक फेमस मैगजीन भी है. इस फेमस मैगजीन को भी एडल्ट कंटेट के लिए जाना जाता है और इसे भी इस लाइफस्टाइल से जोड़कर देखा जा सकता है.  


क्या है इनका इतिहास?
रिपोर्ट्स के अनुसार, 18वीं शताब्दी मे थिएटर में प्रदर्शन करने वाले लड़कों के लिए इस शब्द का इस्तेमाल किया गया था. इसके बाद 1888 की ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी में उन पैसे वालों के लिए ये शब्द इस्तेमाल किया गया, जो उस पैसे का लग्जरी जीवन में इस्तेमाल करते हैं. 19वीं सदी के आखिरी में कई लोग इस शब्द को "जुआरी" आदि के लिए इस्तेमाल करने लगे और बाद में इसका इस्तेमाल उन लोगों के लिए होने लगा, जो आपको पहले बताए हैं. ऐसे में कहा जा सकता है कि प्लेबॉय शब्द का इस्तेमाल सिर्फ सेक्सुलिटी आदि से जोड़कर नहीं देखा जा सकता. सिर्फ कुछ रिपोर्ट्स में ही इसका संदर्भ महिलाओं और प्लेजर आदि से जोड़ा गया है. 


क्या लड़कियों के लिए होता है प्लेबॉय?
अगर लड़कियों की बात करें तो लड़कियों के लिए कई लोग प्लेगर्ल का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन कई रिपोर्ट्स में इसे गलत भी माना गया है. मगर आमतौर पर प्लेबॉय के फीमेल काउंटरपार्ट के लिए प्लेगर्ल शब्द का इस्तेमाल किया जाता है. 


यह भी पढ़ें- जो दिन में होता है, वो रात में सपने में क्यों दिखता है? क्या है इसका कारण