धरती पर गुरुत्वाकर्षण के बारे में हम सबने स्कूल में पढ़ा है कि यह हमेशा चीजों को नीचे की ओर खींचता है. लेकिन दुनिया में कुछ ऐसे रहस्यमयी जगहें भी हैं, जहां जाकर यह नियम मानो बदल जाते हैं. इन जगहों पर कारें अपने आप ऊपर चढ़ जाती हैं, पानी ढलान की विपरीत दिशा में बहने लगता है और इंसान को भी ऐसा लगता है कि वह बिना मेहनत के हवा में तैर रहा हो. वैज्ञानिक आज भी इन रहस्यों को पूरी तरह नहीं सुलझा पाए हैं, हालांकि कई जगहों पर ऑप्टिकल इल्यूजन यानि आंखों का धोखा, इसकी वजह बताया जाता है. चलिए उन जगहों के बारे में जानें.
मैग्नेटिक हिल, लेह-लद्दाख
भारत के लेह-लद्दाख में स्थित मैग्नेटिक हिल सबसे मशहूर रहस्यमयी जगहों में से एक मानी जाती है. यहां सड़क पर गाड़ी न्यूट्रल में छोड़ दी जाए तो वह अपने आप ऊपर की ओर चढ़ने लगती है. वैज्ञानिक इसे आसपास की भूगोलिक संरचना और ऑप्टिकल इल्यूजन से जोड़ते हैं.
ग्रेविटी हिल, नॉर्थ कैरोलाइना (अमेरिका)
यहां पर पानी ढलान की विपरीत दिशा में बहता दिखता है और गाड़ियां अपने आप पीछे की बजाय ऊपर की ओर खिसक जाती हैं. स्थानीय लोग इसे मैजिक हिल भी कहते हैं.
स्पूक हिल, फ्लोरिडा (अमेरिका)
स्पूक हिल पर कार न्यूट्रल में डालने पर ऊपर की तरफ खिंचने लगती है. माना जाता है कि यहां के भौगोलिक ढांचे और पेड़ों की लाइनिंग से आंखें भ्रमित हो जाती हैं.
जेजू मिस्ट्री रोड, (दक्षिण कोरिया)
जेजू आइलैंड की यह मिस्ट्री रोड पर गाड़ियां अपने आप ऊपर चढ़ती हुई लगती हैं. पर्यटक यहां खासतौर पर इसी अनुभव के लिए जाते हैं.
हूवर डैम, नेवादा (अमेरिका)
हूवर डैम की दीवार पर खड़े होकर पानी गिराने की कोशिश की जाए तो पानी नीचे गिरने की बजाय ऊपर उड़ता हुआ दिखाई देता है. वैज्ञानिक इसे हवा के दबाव से जोड़ते हैं.
ग्रेविटी हिल, टोक्यो (जापान)
जापान में भी कई ग्रेविटी हिल मौजूद हैं जहां पैदल चलने वाले लोग भी हल्कापन महसूस करते हैं और गेंद ऊपर की ओर लुढ़कने लगती है.
टेबल टर्निंग, ओंटारियो (कनाडा)
कनाडा में मौजूद इस स्थान पर टेबल पर रखी चीजें बिना छुए हिलने लगती हैं. कहा जाता है कि यहां गुरुत्वाकर्षण के साथ-साथ चुंबकीय क्षेत्र भी काम करता है.
सेंट इग्नेस मिस्ट्री स्पॉट, मिशिगन (अमेरिका)
कहते हैं कि यहां लोगों को चक्कर आने लगते हैं और शरीर का संतुलन बिगड़ जाता है. पेड़ और इमारतें भी झुकी हुई दिखाई देती हैं.
यह भी पढ़ें: GST कटौती के बाद कितना सस्ता मिलेगा OYO रूम? जान लें पूरी डिटेल