Traffic Rules : आज के दौर में रील बनाने का चस्का लोगों को कुछ इस कदर लग चुका है. वह इसके लिए किसी भी हद को पार कर जा रहे हैं.  और इसके लिए वह यह भी नहीं सोचते कि वह जो कर रहे हैं उसका क्या परिणाम हो सकता है. आपने अक्सर ही लोग तरह-तरह की रील बनाते हुए देखे होंगे. अभी हाल ही में दिल्ली में एक शख्स ने रील बनाने के लिए बीच ट्रैफिक में सड़क पर ऐसा काम किया. जिसके चलते उसे लेने के देने पड़ गए. पुलिस ने उस शख्स पर 36,000 रुपये का जुर्माना लगाया. चलिए जानते हैं क्या था पूरा मामला. 

फ्लाईओवर पर चढ़कर ट्रैफिक बाधित

दिल्ली में एक युवक पश्चिम विहार के फ्लाईओवर पर खड़े होकर  सोशल मीडिया के लिए रील बना रहा था. उसने फ्लाईओवर के बीच में अपनी गाड़ी मोड़ कर खड़ी कर दी थी. जिसके चलते ट्रैफिक जाम लग गया था. जब इस बात की सूचना दिल्ली ट्रैफिक पुलिस तक पहुंची. तब पुलिस ने  इस युवक को धर दबोचा. 

पुलिस ने न सिर्फ इस युवक को गिरफ्तार किया और उसे पर जुर्माना लगाया बल्कि उसकी गाड़ी भी जब्त कर ली. इस युवक का नाम प्रदीप ढाका बताया जा रहा है. जिस 36,000 रुपये का जुर्माना लगाया. बताया यह भी जा रहा है कि शख्स ने फ्लाईओवर पर पुलिस के लगे बैरिकेड्स में आग भी लगा दी. जिसे लेकर इस युवक पर पुलिस पर हमला करने की धारा भी जोड़ दी गई है. 

क्या कहता है कानून? 

भारतीय न्याय संहिता की धारा 431 के तहत अगर कोई व्यक्ति सार्वजनिक सड़क को रोकता है. तो इसके लिए 5 साल जेल और जुर्माने का प्रावधान है. तो अगर आप भी सड़क पर जा रहे हैं. और आपने बीच में गाड़ी रोक दी है. जिस वजह से लोगों के लिए चलना मुश्किल हो रहा है. तो फिर आप भी धारा 431 का उल्लंघन कर रहे हैं. इसके तहत आप पर भी कार्रवाई हो सकती है. 

यह भी पढ़ें: Eyes Scanning:आंखों को स्कैन करने से पता चलेगा किस इंसान की उम्र ढल रही है तेज, वैज्ञानिकों ने किया शोध