Fastest Vision Speed: दुनिया में कई तरह के जानवर रहते हैं, कुछ जानवर पालतू होते हैं तो कुछ जंगलों में ही देखने को मिलते हैं. हर जानवर की अपनी एक अलग पहचान और खासियत होती है. जैसे चीते जैसी रफ्तार और किसी भी जानवर के पास नहीं होती है, ठीक उसी तरह हाथी जैसी ताकत भी बाकी जानवरों में नहीं होती. हालांकि कुछ जानवर दिखने में छोटे होते हैं, लेकिन उनके पास वो होता है जो दुनिया में किसी के पास भी नहीं होता. दुनिया में एक ऐसा जीव भी है, जिसके पास इतनी तेज नजरें होती हैं कि वो उन चीजों को भी देख लेता है, जिन्हें बाकी कोई अपने आंखों से नहीं देख पाता है. 

इंसानों से दोगुना तेज देखने की ताकतअब आपने वो कहावत तो सुनी ही होगी कि बाज जैसी नजरें हैं... जी हां वो जीव बाज ही है जिसकी नजरें सबसे ज्यादा तेज होती हैं. किसी भी दूसरे जानवर के मुकाबले बाज की नजरें काफी ज्यादा तेज होती हैं, जो हवा से ही अपने शिकार की पहचान कर लेते हैं. अब बाजों में भी एक ऐसा बाज है, जिसकी नजरें सबसे ज्यादा तेज होती हैं. इसे पेरग्रिन फॉल्कन कहा जाता है. पेरग्रिन फाल्कन की आंखें दूसरे बड़े पक्षियों की ही तरह होती हैं, लेकिन इनमें देखने की कमाल की ताकत होती है. ये बाज प्रति सेकेंड 130 फ्रेम देख सकता है. जो इंसान की तुलना में लगभग दोगुना है. 

आसानी से कर लेते हैं शिकारपेरग्रिन बाज अपने शिकार की पहचान काफी दूर से ही कर लेते हैं और करीब 350 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उस पर टूट पड़ते हैं. ये एक ऐसी रफ्तार है, जिससे किसी को भी संभलने का मौका नहीं मिलता है. ये बाज हवा में भी छोटे पक्षियों का शिकार आसानी से कर लेते हैं. इसके अलावा जमीन पर चलने वाले जीव, जैसे- सांप और छिपकली का शिकार भी बाज करती हैं. बाज की आंखों और रफ्तार के अलावा उनके पंजों की पकड़ भी काफी ज्यादा मजबूत होती है, यानी एक बार उसने अपने शिकार को पंजे में जकड़ लिया तो उसका छूटना काफी मुश्किल होता है.