भारत में पासपोर्ट होल्डर्स की संख्या पिछले कुछ सालों में काफी बढ़ गई है और बड़ी संख्या में पासपोर्ट जारी किए गए हैं. हालांकि, अभी भी भारत की जनसंख्या के हिसाब से एक छोटे से वर्ग के पास ही पासपोर्ट है और 90 फीसदी से अधिक आबादी ने पासपोर्ट नहीं बनवाया है. ऐसे में सवाल है कि आखिर भारत में कितने लोगों के पास पासपोर्ट है और सिर्फ कितनी फीसदी आबादी पासपोर्ट रखती है. इसके अलावा सवाल ये भी है कि भारत में कौनसा राज्य पासपोर्ट होल्डर्स के मामले में सबसे ऊपर है... तो जानते हैं पासपोर्ट होल्डर्स से जुड़े हर एक सवाल का जवाब....

भारत में कितने लोगों के पास है पासपोर्ट?

विदेश मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को एक जवाब में इसकी जानकारी दी गई है. दरअसल, नव कुमार  सरनीया के सवाल पर विदेश मंत्रालय की ओर से जानकारी दी गई है कि देश में कितने लोगों के पास पासपोर्ट है और किस राज्य में सबसे ज्यादा पासपोर्ट होल्डर हैं. सरकारी दस्तावेज के अनुसार, अभी 8 दिसंबर 2022 तक भारत में करीब साढ़े 9 करोड़ को पासपोर्ट जारी किए गए हैं, जिसका नंबर है 9,58,35,903. 

किस राज्य के लोगों के पास है सबसे ज्यादा पासपोर्ट?

वहीं, अगर राज्यवार डेटा देखें तो सबसे ज्यादा पासपोर्ट होल्डर केरल में हैं. केरल में 11266986 लोगों के पास पासपोर्ट है. इसके बाद महाराष्ट्र का नंबर है, जहां 10473988 लोगों के पास पासपोर्ट हैं. इसके बाद तमिलनाडु में 9714699 लोगों के पास पासपोर्ट है और उत्तर प्रदेश में 8793653 लोगों के पास पासपोर्ट है. आप नीचे दी गई लिस्ट में देख सकते हैं कि किस राज्य में कितने लोगों के पासपोर्ट है. 

अंडमान और निकोबार- 4316आंध्र प्रदेश- 3791012अरुणाचल प्रदेश- 25700असम- 692311बिहार- 2848374चंडीगढ़- 316890छत्तीसगढ- 354505दादरा और नगर हवेली- 20606दमन और द्वीप- 54987दिल्ली- 3906063गोवा- 460583गुजरात- 6761930हरियाणा- 3209980हिमाचल प्रदेश- 446759जम्मू और कश्मीर- 1000824झारखंड- 769720कर्नाटक- 6635435केरल- 11266986लद्दाख- 30814लक्षद्वीप- 17765मध्य प्रदेश- 1556358महाराष्ट्र- 10473988मणिपुर- 88463मेघालय- 57094मिजोरम- 37125नागालैंड- 43812ओडिशा- 964153पुडुचेरी- 233706पंजाब- 7717288राजस्थान- 2926393सिक्किम- 46777तमिलनाडु- 9714699तेलंगाना- 5020024त्रिपुरा- 208034उत्तर प्रदेश- 8793653उत्तराखंड- 770027पश्चिम बंगाल- 4568749

माना जाता है कि भारत में 1000 में से 62 के पास पासपोर्ट है. वहीं, इसमें केरल में 1000 में से 244 के पास है और इसके साथ ही वो पहले स्थान पर है.  वहीं, पिछले हफ्ते ही 3,69,949 लोगों ने पासपोर्ट के लिए आवेदन किए हैं और अब पासपोर्ट बनवाने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. अगर पासपोर्ट इंडेक्स में देखें तो भारत का स्थान 69वां है और 48 देशों में भारतीय पासपोर्ट को वीजा ऑन अराइवल मिलता है.

यह भी पढ़ें- सोमवार को कहते हैं दुनिया का सबसे बुरा दिन! वजह जानकर आप भी सोच में पड़ जाएंगे