भारतीय रेलवे दुनिया में चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है.  देश में इन ट्रेनों से हर दिन करोड़ों लोग सफर करते हैं.भारतीय रेलवे को देश की लाइफ लाइन माना जाता है. जानकारी के मुताबिक भारत में रेलवे स्टेशन की कुल संख्या करीब 8000 है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में एक रेलवे स्टेशन हैं, जहां पर जाने के लिए पासपोर्ट और वीजा की जरूरत होती है. जानिए वो कौन सा स्टेशन है, जहां पर पासपोर्ट और वीजा की जरूरत पड़ती है. 


किस स्टेशन पर वीजा की जरूरत ?


भारत के अटारी स्टेशन पर पहुंचने के लिए भारतीयों को पाकिस्तानी वीजा की आवश्यकता होती है. यहां पर आप बिना वीजा के नहीं जा सकते हैं. बता दें कि यह देश का इकलौटा रेलवे स्टेशन हैं, जहां पर वीजा की जरूरत होती है. बता दें कि यह रेलवे स्टेशन पंजाब के अमृतसर जिले में स्थित है और उत्तर रेलवे के फिरोजपुर रेलवे के अधिकार क्षेत्र में है. 


आखिर जब यह स्टेशन भारत में है, तो यहां जाने के लिए देश के लोगों को वीजा की जरूरत क्यों ? अटारी रेलवे स्टेशन से पाकिस्तान के लिए ट्रेन जाती है. लेकिन यहां पर जाने के लिए पकिस्तान से इजाजत लेनी पड़ती है. वहीं सुरक्षा कारणों से अगर यहां पर आप घूमते हुए मिलते हैं, तो आपको जेल भी जाना पड़ सकता है. इसके अलावा इस स्टेशन पर जबरदस्ती घुसने की कोशिश करने पर फॉरेन एक्ट के सेक्शन 14 के अंतर्गत मामला दर्ज हो सकता है. जानकारी के लिए बता दें कि समझौता एक्सप्रेस इकलौती अंतरराष्ट्रीय ट्रेन थी. अगर आप इससे यात्रा करना चाहते हैं, तो टिकट खरीदने के लिए पासपोर्ट नंबर देना होता है. वहीं यहां पर दिल्ली-अटारी एक्सप्रेस, अमृतसर-अटारी डीईएमयू, जबलपुर-अटारी स्पेशल ट्रेनें भी दिखेंगी, लेकिन इनमें कोई अटारी-लाहौर लाइन से नहीं जाती है.


 


ये भी पढ़ें:जानिए कब दिल्ली-एनसीआर में हुई थी बर्फबारी, ऐसा था नजारा