सोमवार को विशेष सत्र की शुरुआत के साथ ही पुराने ऐतिहासिक संसद में आखिरी कार्यवाही हुई. अब भविष्य में नए संसद भवन में ही कार्यवाही होगी. नए संसद में कार्यवाही ट्रांसफर होने को लेकर संसद की काफी चर्चा हो रही है. अब अलग-अलग रिपोर्ट्स में नई और पुरानी संसद के बारे में बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि नया संसद भवन कितना भव्य है और अब नए संसद भवन में किस तरह से काम होगा. वैसे जब भी देश की संसद की बात होती है तो अक्सर लोग संसद की कैंटीन की भी बात करते हैं. 


दरअसल, संसद की कैंटीन में काफी सस्ता खाना मिलता है और उसके प्राइस रेट को सोशल मीडिया पर बहस चलती रहती है. ऐसे में जब संसद की बात हो रही है तो हम आपको बताते हैं कि आखिर कैंटीन की संसद में कितने रुपये में कौनसी डिश मिलती है...


ये रही रेट लिस्ट?


बता दें कि संसद की कैंटीन की रेट लिस्ट में साल 2021 में बदलाव किए गए थे. इंडिया टूरिज्म डवलपमेंट कॉरपोरेशन ने 2021 में कैंटीन के रेट में बदलाव कर दिए थे और कई डिश के रेट बढ़ाए गए थे. जैसे पहले चपाती के रेट 2 रुपये थे, जिसे बाद में 3 रुपये कर दिया गया था. इसके अलावा चिकन, मटन की डिश के रेट भी पहले से बढ़ा दिए गए हैं. आपको नीचे दी गई लिस्ट में देख सकते हैं कि संसद में कौनसा सामान कितने रुपये का मिलता है...


जैसे यहां आलू बोंडा 10 रुपये, चपाती 3 रुपये, दही 10 रुपये, डोसा 30 रुपये, लेमन राइस 30 रुपये, मटन बिरयानी 150 रुपये, मटन करी 125 रुपये, ऑमलेट 20 रुपये, खीर 30 रुपये, उपमा 25 रुपये, सूप25 रुपये, समोसा 10 रुपये, कचौरी 15 रुपये, पनीर पकौड़ा 50 रुपये में मिलता है. 






ये भी पढ़ें- क्या संसद में 420 नंबर की सीट है? लोकसभा में 420 नंबर की सीट पर ये लिखा है...