आपने यह तो सुना ही होगा कि पनीर तो कुछ दिनों में सुनार की दुकान पर मिलेगा…लेकिन गधी के दूध से बने पनीर के मामले में यह कहावत कहीं न कहीं सही भी हो सकती है. जिस गधे को लोग भाव नहीं देते हैं, उसका दूध इतना महंगा और गुणकारी भी हो सकता है, शायद यह बात किसी ने सोची भी नहीं होगी. गधी के दूध से बना पनीर और चीज बहुत महंगा होता है. जिन लोगों को नॉर्मल गाय और भैंस के दूध से पनीर की कीमत महंगी लगती है, वो अगर गधी के दूध से बने पनीर की कीमत के बारे में सुन लेंगे तो हैरान रह जाएंगे. चलिए इस बारे में जानते हैं.
क्यों इतना महंगा होता है गधी के दूध का पनीर
भारत में 300-400 रुपये किलो में बिकने वाला पनीर आम आदमी की थाली में कम ही नजर आता है. गधी के दूध से बने पनीर की कीमत एक लाख रुपये किलो है. गधी का दूध यानि डंकी मिल्क को दुनियाभर में लिक्विड गोल्ड के नाम से जाना जाता है. वजह है इसमें पाए जाने वाले जबरदस्त पोषक तत्व होते हैं. इसमें प्रोटीन, ओमेगा 3 फैटी एसिड, कैल्शियम और सबसे खास होता है लाइसोजाइम, यह शरीर की इम्युनिटी को बूस्ट करता है.
गधी के दूध की खासियत
इतना ही नहीं कहते हैं कि गधी के दूध में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी वायरल के गुण होते हैं, जो कि बीमारियों से लड़ने में ताकत देते हैं. कहा तो यह भी जाता है कि रोम की रानी क्लियोपैट्रा ग्लोइंग स्किन के लिए इस दूध से नहाती थीं. गधी का दूध इतना महंगा इसलिए भी है, क्योंकि यह एक दिन में सिर्फ 200 से 300 मिलीलीटर दूध देती है. ऐसे में एक लीटर दूध के लिए कई सारी गधी की जरूरत पड़ती है. इसे पनीर में बदलने के लिए प्रोसेसिंग का खर्च बहुत ज्यादा आता है. यानि कि अगर गधी का 25 किलो दूध निकाला जाता है तो इससे एक किलो पनीर ही बन पाता है.
गधी के एक लीटर दूध की कीमत हैरान कर देगी
आपको जानकर हैरानी होगी कि गधी के एक लीटर दूध की कीमत 5000 रुपये प्रति लीटर तक है. इसके दूध में लैक्टिक एसिड ज्यादा होता है, इस वजह से किसी को भी पेट से जुड़ी कोई समस्या नहीं होती है. इसमें गाय और भैंस के दूध से ज्यादा ट्रेस भी होता है, जिस वजह से इसका कई सारे ब्यूटी प्रोडक्ट्स में इस्तेमाल किया जाता है. भारत में बहुत सारे स्टार्टअप्स गधी के दूध पर काम कर रहे हैं. गुजरात और तमिलनाडु में इसकी फार्मिंग भी हो रही है.
यह भी पढ़ें: हजारों साल पहले विलुप्त हो गए Dire Wolves दोबारा हुए जिंदा, तो क्या डायनासोर भी आ सकते हैं वापस?