पाकिस्तान में भारत का झंडा लिए फैन को किया गया गिरफ्तार, जानें हमारे देश में क्या हैं इसके नियम
Rules For Carrying Flag: अगर भारत में रहकर कोई पाकिस्तान का झंडा फहराता है. तो ऐसे में उससे क्या सजा हो सकती है. चलिए आपको बताते हैं. इसके लिए क्या है नियम.

Rules For Carrying Flag: कोई भी देश हो उस देश के नागरिकों में देश प्रेम की भावना होना जरूरी है. लेकिन देश प्रेम की भावना किस तरह से साबित होगी. इस बात को लेकर अलग-अलग देश में अलग-अलग क्राइटेरिया हो सकते हैं. अपने देश में रहते हुए किसी दूसरे देश के प्रति सम्मान दिखाना. क्या देश प्रेम के खिलाफ हो जाता है क्या यह देशद्रोह हो जाता है? दरअसल हम यह बात इसलिए कर रहे हैं.
क्योंकि पाकिस्तान में एक पाकिस्तानी दर्शन को पाकिस्तानी सुरक्षा बलों द्वारा इसलिए क्रिकेट स्टेडियम से गिरफ्तार कर लिया गया. उसके साथ बुरा बर्ताव किया गया. क्योंकि वह भारत का तिरंगा झंडा फहरा रहा था. अगर भारत में रहकर कोई पाकिस्तान का झंडा फहराता है. तो ऐसे में उससे क्या सजा हो सकती है. चलिए आपको बताते हैं. इसके लिए क्या है नियम.
पाकिस्तान में भारतीय झंडा फहराने पर फैन हुआ गिरफ्तार
पाकिस्तान में इन दिनों आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 आयोजित की जा रही है. दशकों बाद पाकिस्तान में आईसीसी का कोई टूर्नामेंट हो रहा है. शनिवार यानी 22 फरवरी को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया का शानदार मैच हुआ, जिसमें आस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड पर रोमांचक जीत हासिल की. यह मुकाबला पाकिस्तान लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला गया.
यह भी पढ़ें: पानी के जहाज से भागने के बाद सावरकर का क्या हुआ था, दोबारा कैसे चढ़े थे अंग्रेजों के हत्थे?
इस मुकाबले में दर्शकों की भी अच्छी खासी तादात दी. जिनमें ज्यादातर दर्शक पाकिस्तानी थे. इसी दौरान एक वाकया हुआ, गद्दाफी स्डेटियम में मैच के दौरान एक पाकिस्तानी दर्शक भारत का झंडा लिए बैठा था. और उसे फहरा रहा था. यह देखने के बाद थोड़ी ही देर में वहां सुरक्षा कर्मी आ गए और उस फैन को गिरफ्तार करके वहां से ले गए.
भारत में ऐसा करने पर क्या हो सकता है?
बता दें भारत में झंडा फहराने को लेकर भारतीय ध्वज संहिता, 2002 के तहत नियम बनाए गए हैं. लेकिन यह नियम भारतीय झंडे के लिए है. यानी यह नियम सीधे तौर पर विदेशी झंड़ो को फहराने के लिए लागू नहीं होते. विदेशी झंडों के लिए भारत में स्पष्ट तौर पर कोई कानून नहीं है. सामान्य तौर पर बात की जाए तो अंतरराष्ट्रीय आयोजन होते हैं. जैसे कि जी-20 आयोजित किया गया था.
यह भी पढ़ें: सावरकर पर किन लोगों की हत्या की साजिश का लगा था आरोप? लिस्ट में सिर्फ गांधी नहीं, ये लोग भी शामिल
इसके अलावा राजनियक मिशन या सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं. तो इस दौरान विदेशी झंडा भी लगे होते हैं. कुल मिलाकर बात करें तो भारत में विदेशी झंडा अपने साथ रखना कोई गैरकानूनी नहीं है. बशर्ते जब तक भारतीय झंडे का अपमान ना हो रहा हो.
यह भी पढ़ें: किसके हाथों में है पाकिस्तान में पहुंचे विदेशी खिलाड़ियों की सुरक्षा का जिम्मा? ऐसे होती है सिक्योरिटी
Source: IOCL





















