भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है. यहां जनता का वोट फैसला करता है कि देश में किस पार्टी का साशन होगा. हालांकि, प्रधानमंत्री को सीधे जनता नहीं चुनती, बल्कि उसके चुने हुए सांसद देश के प्रधानमंत्री को चुनते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में जनता अपना प्रधानमंत्री कैसे चुनती है. आज इस आर्टिकल में चलिए आपको यही बताते हैं.

कैसे होता है पाकिस्तान में चुनाव?

भारत की तरह पाकिस्तान में भी चुनाव होता है. जैसे राज्यसभा का चुनाव भारत में होता है, वैसे ही पाकिस्तान में अलग अलग राज्यों के असेंबलियों के सदस्य पाकिस्तानी सीनेट का चयन करते हैं. वहीं निचले सदन की बात करें तो उनके सदस्यों को आम चुनावों के माध्यम से चुना जाता है. यानी उन्हें जनता चुन कर असेंबली में भेजती है. पाकिस्तान में कुल 342 सीटें हैं, इनमें से 272 सीटों पर सीधे चुनाव होता है, जबकि 70 सदस्यों को खास तरह से चुना जाता है. इन 70 लोगों में पाकिस्तान के बड़े लोग होते हैं.

कैसे चुना जाता है पाकिस्तान में प्रधानमंत्री?

पाकिस्तान भारत की तरह एक सेक्युलर देश नहीं है. वह एक इस्लामिक देश है. इसलिए वहां पीएम वही बन सकता है जो मुसलमान हो. यहां नेशनल असेंबली को जब अपना नेता यानी देश का पीएम चुनना होता है तो सबसे पहले स्पीकर के आदेश पर सभी सदस्य कोल चेंबर में आ जाते हैं, इसके बाद असेंबली के दरवाजे हर तरफ से बंद कर दिए जाते हैं. ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि कोई ना बाहर आ सके ना कोई अंदर जा सके. इसके बाद स्पीकर नॉमिनेटेड कैंडिडेट्स के नाम का ऐलान करते हैं. नाम के ऐलान के बाद असेंबली के सदस्य अपना वोट देते हैं. फिर वोटों की गिनती होती है और जो जीतता है उसे पीएम बना दिया जाता है.

ये भी पढ़ें: क्या अब स्कूली छात्रों को फोन देना पूरी तरह से बैन हो जाएगा? जानिए UNESCO क्या कह रहा है