पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान भारत को लगातार गीदड़भभकियां दे रहा है कि परमाणु हमला कर देंगे और पानी के बदले खून बहेगा. दरअसल जब से भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठा लिए हैं, तब से पाक बौखलाया हुआ सभी से मदद मांग रहा है और अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहा है. लेकिन भारत आतंकवाद के खिलाफ कड़े फैसले लेने पर अडिग है. पीएम मोदी से सेना को खुली छूट दे दी है कि और कहा है कि आप कार्रवाई करें. भारत-पाक तनाव के बीच पाकिस्तान ने बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण करके और आग में घी डालने का काम किया है. 

आइए फिर जान लेते हैं कि पाकिस्तान की अब्दाली बैलिस्टिक मिसाइल में ज्यादा दम है या फिर भारत की निर्भय और प्रलय में. 

पाकिस्तान का मिसाइल परीक्षण

पाकिस्तान ने ऐसा दावा किया है कि उसने शनिवार को बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है. रिपोर्ट की मानें तो यह परीक्षण सोनमियानी रेंज में किया गया है. इस मिसाइल की रेंज 450 किलोमीटर बताई जा रही है. इस मिसाइल परीक्षण को उकसावे की कार्रवाई माना जा रहा है. 

अब्दाली में कितना है दम

अब यह भी जान लेते हैं कि अब्दाली बैलिस्टिक में आखिर कितना दम है. इस मिसाइल को हत्फ-2 के नाम से भी जाना जाता है. इसको पाकिस्तान के अंतरिक्ष अनुसंधान आयोग ने बनाया है. आधुनिक नैविगेशन सिस्टम से लैस यह मिसाइल सटीक निशाना लगाने में सक्षम बताई जा रही है. इसकी मारक क्षमता 450 किलोमीटर है, लेकिन यह न्यूक्लियर वॉरहेड ले जाने में सक्षम नहीं है.

भारत के पास कितनी ताकतवर मिसाइलें

अब भारत की ताकतवर मिसाइलों की भी बात कर लेते हैं. भारत के पास ब्रह्मोस, हाइपरसोनिक मिसाइल, अग्नि-v, निर्भय, प्रलय, पृथ्वी-2, S-200 जैसी खतरनाक मिसाइलें हैं. भारत की सबसे घातक मिसाइल अग्नि-v है, जिसकी रेंज 5000 किलोमीटर से 8000 किलोमीटर तक है. अग्नि-V और 3500 किलोमीटर रेंज वाली K-4 एसएलबीएम मिसाइलें भी पाकिस्तान का खात्मा करने के लिए काफी हैं. अग्नि-V तो सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल है. इसके जरिए तो एक टन परमाणु हथियार ले जाया जा सकता है. 

भारत और पाकिस्तान के लड़ाकू विमान

ग्लोबल फायरपावर इंडेक्स की मानें तो भारत के पास कुल विमानों की संख्या 2229 है. वहीं पाकिस्तान के पास विमान 1399 हैं. भारत के पास कुल लड़ाकू विमान 513 हैं, वहीं पाकिस्तान के पास ये 328 हैं. भारत के पास सबसे अत्याधुनिक राफेल फाइटर विमान भी है. 

यह भी पढ़ें: देश में सिर्फ अमूल और मदर डेरी ही नहीं, ये कंपनियां भी बेचती हैं मिल्क प्रॉडक्ट्स