Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बड़ा आतंकी हमला हुआ है, जिसमें भारत के 26 मासूम लोगों की जान चली गई. इस हमले के बाद से ही पूरा देश और भारत सरकार गुस्से में है. सरकार साफ कर चुकी है कि हमले के जिम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जाएगा. इसी बीच सरकार की तरफ से पाकिस्तानी दूतावास और सिंधु जल संधि पर रोक लगाने का ऐलान हुआ. साथ ही पाकिस्तान के किसी भी नागरिक को अब भारत में एंट्री नहीं मिलेगी. उधर पाकिस्तान से भी इस फैसले के बाद काफी भड़काऊ बयान सामने आ रहे हैं. ऐसे में सवाल है कि अगर भविष्य में कभी भारत और पाकिस्तान एक बार फिर भिड़ते हैं या जंग होती है तो दुनिया के कौन से देश किस पाले में होंगे?
ये होगा सबसे बड़ा खतराअगर भारत और पाकिस्तान के बीच जंग के हालात बनते हैं तो भारत को दो फ्रंट पर लड़ना पड़ सकता है, क्योंकि चीन लगातार पाकिस्तान के साथ दोस्ती के हाथ बढ़ाता आया है. अगर ऐसा होता है तो ये भारत के लिए काफी मुश्किल हालात हो सकते हैं. हालांकि चीन तमाम चीजों को सोचकर और युद्ध के आखिर में ये फैसला लेगा, क्योंकि अब भारत एक बड़ी ताकत बन चुका है और हालात 1962 से काफी बदल चुके हैं.
अगर इतिहास पर नजर डालें तो चीन ने पाकिस्तान के लिए भारत से भिड़ना सही नहीं समझा है, 1965 और 1971 की जंग में हर किसी को इसी बात का डर सता रहा था कि कहीं चीन भी दूसरी तरफ से वार न कर दे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. चीन ने इन दोनों लड़ाइयों में खुद को दूर रखा और सीधे तौर पर शामिल नहीं हुआ. हालांकि इसके बाद से चीन और पाकिस्तान के बीच दोस्ती गहरी हुई है और अब हालात कुछ और हो सकते हैं.
भारत को किन देशों का मिलेगा साथ?इस वक्त भारत दुनिया में एक मजबूत देश के तौर पर अपनी जगह बना चुका है, ज्यादातर बड़े देशों से भारत के रिश्ते काफी अच्छे हैं. इसमें सबसे बड़ा देश दुनिया की सबसे बड़ी ताकत कहलाने वाला अमेरिका है, जिससे भारत के रिश्ते काफी बेहतर हैं. दोनों देश एक दूसरे के साथ कई तरह का ट्रेड कर रहे हैं और निवेश भी काफी ज्यादा बढ़ रहा है.
पाकिस्तान ने भी पिछले कुछ सालों में अमेरिका से रिश्ते सुधारने की कोशिश जरूर की है, लेकिन अमेरिका आतंकवाद और बाकी चीजों की वजह से पाकिस्तान को इतनी तवज्जो नहीं देता है. इसमें ये भी याद रखने की जरूरत है कि अमेरिका का सबसे बड़ा दुश्मन ओसामा बिन लादेन भी कई सालों से पाकिस्तान में ही छिपा हुआ था.
रूस और इजरायल का भी मिलेगा साथ?अमेरिका के बाद भारत को दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी ताकत रूस का भी समर्थन मिल सकता है. रूस और भारत के बीच पिछले कई सालों से रिश्ते काफी अच्छे हैं, भारत ने तमाम बड़े हथियार रूस से खरीदे हैं और ऐसी डील आगे भी होती रहेंगीं. पाकिस्तान के साथ युद्ध के दौरान रूस ने भारत का खुलकर साथ दिया था और अमेरिका के नौसेना बेड़े को वापस भेजने पर मजबूर किया था.
इजरायल और भारत के रिश्ते भी पिछले कई सालों से मजबूत हैं, कारगिल युद्ध के दौरान इजरायल ने भारत की बड़ी मदद की थी. इस दौरान नाइट विजन कैमरे, ड्रोन और बाकी टेक्निकल चीजें इजरायल की तरफ से मुहैया कराई गई थीं.
अकेला पड़ सकता है पाककुल मिलाकर ऐसे हालात में चीन के अलावा भारत के सामने कोई भी बड़ा देश खतरा बनकर नहीं उभरता दिख रहा है. भारत के साथ पंगा लेने पर पाकिस्तान को सिर्फ चीन का ही सहारा होगा, उधर मुस्लिम देशों से भी पाकिस्तान मदद मांग सकता है, लेकिन इसके आसार काफी कम हैं कि भारत के खिलाफ कोई भी इस्लामिक देश युद्ध जैसी स्थिति पैदा करेगा. वहीं अगर चीन का साथ भी नहीं मिला तो जंग में पाकिस्तान के बलूचिस्तान से लेकर पीओके तक भारत के हिस्से में आ सकता है.
ये भी पढ़ें - भारत-पाकिस्तान ही नहीं ये देश भी हैं एक दूसरे के दुश्मन, नहीं निभाया जाता किसी भी तरह का रिश्ता