Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्ते सबसे खराब दौर से गुजर रहे हैं. दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है और सरहदों पर सैनिक किसी भी एक्शन के लिए अलर्ट हैं. हालांकि, भारत ने इस हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ कुछ कड़े कदम उठाए हैं, जिसमें सिंधु जल समझौते को रद्द करना सबसे अहम फैसला है. भारत ने सिंधु नदी समझौते के तहत पाकिस्तान को दिए जाने वाले पानी को रोकने की आधिकारिक घोषणा कर दी है. भले ही हाल-फिलहाल सिंधु, चिनाब और झेलम का पानी रोकने के पर्याप्त संसाधन उपलब्ध न हों, लेकिन एक बात साफ है कि भविष्य में पाकिस्तान को पानी नहीं मिलेगा, जिससे उसे बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है. 

अब सवाल यह है कि जिस तरह भारत ने सिंधु जल समझौता रद्द करके पाकिस्तान को जाने वाले पानी को रोकने की घोषणा की है, उस तरह भारत किन-किन चीजों की सप्लाई रोक सकता है. भारत के इस एक्शन से पाकिस्तान पर क्या असर होगा और यह भी जानेंगे कि भारत से पाकिस्तान को क्या-क्या निर्यात होता था? 

भारत-पाकिस्तान के बीच व्यापार पूरी तरह ठप

2019 में पुलवामा हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में दरार काफी बढ़ गई है. इस हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बहुत ही सीमित व्यापार होता था, लेकिन पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ व्यापार को पूरी तरह खत्म कर दिया है. पाकिस्तान ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए भारत के साथ सभी तरह के व्यापारिक रिश्ते खत्म कर दिए हैं. इसमें वह व्यापार भी शामिल है, जो भारत और पाकिस्तान के बीच तीसरे देश के जरिए होता था. 

क्या-क्या रोक सकता है भारत

सिंधु जल समझौता रद्द किए जाने की घोषणा से पाकिस्तान में हाहाकार मच गया है. पाकिस्तान ने इसे 'एक्ट ऑफ वॉर' करार दिया है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत पाकिस्तान का पानी के अलावा ऐसी कई चीजें रोक सकता है, जिससे पाकिस्तान की परेशानी बढ़ सकती है. इसमें सबसे ज्यादा जरूरी है दवाओं के लिए भारत से भेजा जाने वाला कच्चा माल. बता दें, वर्तमान में पाकिस्तान दवाओं के लिए जरूरी कच्चे माल के 30 से 40 प्रतिशत के लिए भारत पर निर्भर हैं. इसमें सक्रिय औषधि सामग्री समेत विभिन्न उन्नत चिकित्सीय उत्पाद भी शामिल हैं. ऐसे में पाकिस्तान में दवाओं का बड़ा संकट खड़ा हो सकता है और अगर भारत के साथ जंग होती है तो सैनिकों के उपचार के लिए पाकिस्तान के सामने नई समस्या खड़ी हो जाएगी. 

इन चीजों की भी रोक सकता है सप्लाई

ऐसी बहुत सी चीजें हैं जिनकी सप्लाई भारत रोक सकता है. इसमें जैविक और अजैविक रसायन, कृषि उत्पाद, कपास और सूती धागा, चीनी, प्लास्टिक और मशीनरी भी शामिल है, जिनकी सप्लाई रोके जाने से पाकिस्तान के सामने बड़ा संकट खड़ा हो सकता है. बता दें, पाकिस्तान की जनता पहले से ही महंगाई से त्रस्त है, ऐसे में भारत की ओर से सप्लाई रोके जाने से पाकिस्तान में महंगाई का जो हाल होगा, वह पाकिस्तान की जनता और सरकार के लिए सबसे बड़ी मुसीबत होगी. 

यह भी पढ़ें: भारत पानी छोड़े तो पाकिस्तान की किन-किन नदियों में आ सकती है बाढ़? झेलम से बुरा होगा हाल