भारत का मिनी स्विट्जरलैंड कहा जाने वाला पहलगाम इस वक्त खामोश है, सड़कों पर सन्नाटा पसरा है और वादियों की रौनक गायब हो चुकी है. इसकी वजह है आतंकियों की कायराना हरकत. 22 अप्रैल की सुबह यहां हमेशा की तरह पर्यटकों से गुलजार थी. कोई खाने के मजे ले रहा था तो कोई घुड़सवारी कर रहा था. लेकिन दोपहर में आतंकियों ने पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलियां बरसाकर 26 लोगों की निर्मम तरीके से हत्या कर दी. वादी कि खिलखिलाहट अचानक से चीत्कार में बदल गई पीछे रह गए गम और दर्द के निशां. 

खौफनाक था वो मंजर

खौफ से कुछ वक्त के लिए खामोश हुई बैसरन घाटी में रोने-चीखने की आवाजें आने लगीं. महिलाएं बचा लेने की गुहार लगाती हुई चीख रही थीं. जिसको जहां रास्ता मिला वो वहां से बेबस होकर बचकर भागने की कोशिश कर रहा था. किसी की गर्दन से खून रिस रहा था तो किसी के चेहरे पर खून के छीटें थे. लेकिन खूनी भेड़िए बनकर आतंकी ने तमाम निहत्थे और बेसहारा लोगों को मौत की नींद सुला दिया. किसी की अभी-अभी शादी हुई थी और वो कपल हनीमून मनाने गया था, तो कोई अपनी पत्नी और परिवार के साथ घूमने के लिए आया था. 

रोंगटे खड़े कर रहे वीडियो

सोशल मीडिया पर इस कायराना हमले के जो वीडियो वायरल हो रहे हैं, वो रोंगटे खड़े कर देने वाले हैं. हाथों में लाल चूड़ा पहने हरे घास पर बेसुध बैठी एक युवती के आंसू दिल दहला देंगे. उसके पति का शव वहां पड़ा हुआ था और वो बेबस सी इस आस में बैठी थी कि शायद उसका पति उठ जाए. वह वहां मौजूद लोगों से मदद मांग रही थी कि मेरे पति को बचा लो. वहीं एक और महिला अपने पति के बहते खून पर स्टोल बांधकर उसे रोकने की कोशिश कर रही थी और मदद मांग रही थी. 

इसी बीच जान लेते हैं कि इस हमले में सबसे ज्यादा किस राज्य के लोगों को आतंकियों ने हमेशा के लिए मौत की नींद सुला दिया और कुल कितने मरे.

नाम  राज्य
सुशील नाथयाल इंदौर
सैयद आदिल हुसैन शाह  पहलगाम
हेमंत सुहास जोशी मुंबई
विनय नरवाल हरियाणा
अतुल श्रीकांत मोनी  ठाणे
नीरज उधवानी उत्तराखंड
बिटान अधिकारी कोलकाता
सुदीप न्योपाने नेपाल
शुभम द्विवेदी कानपुर, उत्तर प्रदेश
प्रशांत कुमार सतपति उड़ीसा
मनीष रंजन बिहार
एन. रामाचंद्रा केरल
संजय लक्ष्मण लाली मुंबई
दिनेश अग्रवाल  चंडीगढ़
समीर गौहर कोलकाता
दिलीप दासिल मुंबई
जे. सचचंद्र विशाखापत्तनम
मधुसूदन सोमिसेट्टी बेंगलुरु
संतोष  महाराष्ट्र
मंजुनाथ राव कर्नाटक
कस्तूरबा गवनोटे महाराष्ट्र
भारत भूषण  बेंगलुरु
सुमित परमार गुजरात
यतेश परमार  गुजरात
तागेहेलिंग अरुणाचल प्रदेश
शैलेशभाई सूरत