भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर तनावपूर्ण माहौल बन गया है. भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर  में आतंकियों के 9 ठिकानों को निशाना बनाकर बड़ी कार्रवाई की. जिसके बाद दोनों देशों के बीच जंग का माहौल बना हुआ है.

ऑपरेशन सिंदूर से पहलगाम में मारे गए मासूमों का लिया बदला भारतीय सेना ने पाकिस्तान में आतंकियों पर हमला करके पहलगाम आतंकी हमले का बदला लिया.  पहलगाम हमले में आतंकियों ने 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक की जान ले ली थी. इसके बाद भारत ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था. 

सिर्फ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकानों का नस्तानाबुत करने के बाद भारतीय सेना ने बयान में कहा कि यह कार्रवाई संयमित थी और पाकिस्तान में सिर्फ आतंकवादी ढांचों को निशाना बनाया, भारतीय सेना ने किसी भी पाकिस्तानी सेना की पोस्ट को नुकसान नहीं पहुंचाया था. हालांकि पाकिस्तान की तरफ से कई भारतीय शहरों को टारगेट करते हुए मिसाइल हमला किया गया, जिसे एयर डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया.

पिछली जंग में भारत के इन शहरों पर पाकिस्तान ने किया था अटैक

यह पहली बार नहीं है जब भारत-पाकिस्तान के बीच ऐसा तनाव बना हुआ है. इससे पहले भी पाकिस्तान ने भारत के कई शहरों को निशाना बनाया था, खासकर 1965, 1971 और 1999 के दौरान पाकिस्तान ने भारत के कई शहरों को निशाना बनाया था.

1965 का भारत-पाक युद्ध: किन शहरों को बनाया गया था निशाना?1965 का युद्ध मुख्य रूप से कश्मीर को लेकर शुरू हुआ था. 1965 में पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ कर स्थानीय विद्रोहियों को उकसाया, जिससे सीमाई झड़प शुरू हो गई थी वहीं इस झड़प ने  युद्ध का रूप ले लिया था. इस दौरान पाकिस्तान ने भारत के अमृतसर, कच्छ, अखनूर और सियालकोट के समीपवर्ती क्षेत्रों में हमले किए. वहीं भारतीय सेना ने भी इस हमले पर कड़ी जवाबी कार्रवाई की और पाकिस्तान की कई  चौकियों पर कब्जा कर लिया था .

1971 का युद्ध: पूर्वी और पश्चिमी मोर्चे पर हमला1971 का युद्ध बांग्लादेश की आजादी को लेकर हुआ था. हालांकि इस युद्ध में पाकिस्तान ने भारत के पश्चिम क्षेत्र में भी हमला किया था. 3 दिसंबर 1971 को पाकिस्तान ने भारत के अंबाला, अमृतसर, आगरा, भटिंडा, श्रीनगर, जोधपुर, जैसलमेर और जैसलमेर के पास के एयरबेस पर हवाई हमले किए थे. यह युद्ध 13 दिनों तक चला था. वहीं इस युद्ध में बांग्लादेश अलग देश बना और इसके साथ ही यह युद्ध समाप्त हुआ था.

1999 का कारगिल युद्ध: पाकिस्तान ने कश्मीर के कई इलाकों को बनाया था निशाना कारगिल युद्ध में पाकिस्तान की सेना ने भारत में घुसपैठ कर भारतीय क्षेत्र में ऊंची पहाड़ियों पर कब्जा करने की कोशिश की थी. कारगिल युद्ध मई से जुलाई 1999 के बीच लड़ा गया. यह लड़ाई जम्मू-कश्मीर के कारगिल, द्रास, बटालिक और आसपास के क्षेत्रों में लड़ी गई. हालांकि इस युद्ध में बड़े शहरों पर हमला नहीं हुआ, लेकिन सीमावर्ती क्षेत्रों में जबरदस्त गोलाबारी और हवाई हमले हुए.

ये भी पढ़ें - सिर्फ सुदर्शन चक्र ही नहीं, ये भी हैं भारत के सुरक्षा कवच, हवा में मिसाइल दिखते ही तुरंत करते हैं खात्मा