दुनिया में कई जगहें ऐसी होती हैं जो अपने आप में काफी रहस्यमयी होती हैं, इनके रहस्यों से आज तक वैज्ञानिक भी पर्दा नहीं उठा पाए हैं. इनमें से कुछ स्थान ऐसे होते हैं, जिनकी पहेलियां अब तक कोई भी सुलझा नहीं सका है. ऐसा ही एक रहस्यमयी आईलैंड है जिसके बारे में हम आपको आज बताने वाले हैं. इस आइलैंड की खास बात ये है कि यह खूबसूरत तो बहत है, लेकिन इसपर आप साल में सिर्फ एक ही बार जा सकते हैं.


दिल का आइलैंड


हम बात कर रहे हैं स्कॉटलैंड के 'आइनहैलो द्वीप' की, जिसके बारे में जानकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. इस आईलैंड की खूबसूरती देखने लायक है. इसके धरती के आकार की वजह से इसे 'दिल का आईलैंड' भी कहा जाता है. लेकिन यहां जाना बिल्कुल आसान नहीं है. इस रहस्यमयी आईलैंड जाने की इजाजत साल में केवल एक दिन के लिए ही मिलती है. इस दिन के अलावा आप यहां पर जाने की कोशिश नहीं कर सकते. इसका आकार इतना छोटा है कि इसे नक्शा में ढूंढना भी काफी मुश्किल है. इसके छोटे आकार के कारण यह आईलैंड एक खास प्रकार की खूबसूरती और रहस्यमयी वातावरण से घिरा हुआ है.


रहस्यमई है ये आइलैंड


'आइनहैलो द्वीप' के रहस्य के पीछे कई कहानियां भी प्रचलित हैं. पुरातात्विक विश्लेषकों के मुताबिक, कई हजार साल पहले यहां लोग रहते थे, लेकिन साल 1851 में यहां प्लेग बीमारी फैल गई, जिससे यहां रहने वाले लोग द्वीप को छोड़कर कहीं और बस गए. इससे पहले के समय की इस आईलैंड से जुड़ी कहानियों ने इसे रहस्यमय बना दिया है. प्रोफेसर डेन ली के अनुसार, इस आईलैंड पर भूत-प्रेतों का वास माना जाता है. इसके अलावा कुछ कथाएं कहती हैं कि इस आईलैंड पर जलपरियां भी रहती हैं, जो केवल गर्मियों में आकर दिखाई देती हैं और बाकी समय तालाबों के अंदर छुपी रहती हैं.


364 दिनों तक नहीं जा सकते यहां


'आइनहैलो द्वीप' की इस रहस्यमयी खूबसूरती और उसमें बसी कई कथाएं लोगों को आकर्षित करती हैं. यहां आने वाले टूरिस्टों को इस रहस्यमयी आईलैंड का अनुभव करने का एक अद्भुत अवसर मिलता है. हालांकि, इसके रहस्यों को अन्तत समझ पाना संभव नहीं होता है और इसलिए इस आईलैंड की रहस्यमयी कहानियों के पीछे की सच्चाई हमें कभी भी पता नहीं चल पाती. जानकारी के मुताबिक, आप 356 दिनों में से सिर्फ एक दिन के लिए ही इस द्वीप पर आ सकते हैं, बाकी 364 दिन आप फिर इसपर नहीं जा सकते.


यह भी पढ़ें - धार्मिक फिल्म होने के बाद भी OMG-2 को मिला Adult फिल्म का दर्जा, ये सर्टिफिकेट किस आधार पर मिलता है?