भारतीय रेलवे एशिया का सबसे बड़ा और दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क है. भारतीय रेलवे ट्रैक की कुल लंबाई लगभग 67,368 किलोमीटर है.इसके साथ ही देश में कई ऐसे रेलवे स्टेशन हैं, जो अपने नाम और साइज के लिए जाने जाते हैं. इसमें चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन का नाम भी शामिल है, जो सबसे लंबे नाम के कारण जाना जाता है. आज हम आपको बताएंगे कि चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन का पूरा नाम क्या है. 


चेन्नई सेंट्रल 


तमिलनाडु स्थित चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन का पूरा नाम पुरातची थलाईवर डॉक्टर एमजी रामचंद्रन सेंट्रल स्टेशन है. इस स्टेशन का नाम देश में सबसे लंबे नाम के रेलवे स्टेशनों में शामिल है. इस स्टेशन को चेन्नई सेंट्रल के तौर पर भी जाना जाता है. बता दें कि अंग्रेजी में 57 अक्षरों में इस स्टेशन का नाम लिखा जाता है. 


किसके नाम पर पड़ा स्टेशन का नाम


चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन का नाम दिवंगत एआईएडीएमके संस्थापक एमजीआर के नाम पर रखा गया है. एमजीआर तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री भी थे. डॉ. एमजी रामचंद्रन राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम के संस्थापक हैं. 


देश का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन


वहीं भारत का सबसे बड़ा रेलवे स्‍टेशन हावड़ा जंक्शन है. हावड़ा जंक्शन पर पांच या दस नहीं बल्कि पूरे 23 प्‍लेटफॉर्म हैं. इसके अलावा 26 रेल लाइन बिछी हुई हैं. भारत का सबसे बड़ा स्टेशन होने के साथ ही इसे भारत का सबसे व्‍यस्‍त रेलवे स्‍टेशन का भी दर्जा प्राप्‍त है. बता दें कि यह स्टेशन हुगली नदी के पश्चिमी तट पर स्थित है. जानकारी के मुताबिक यहां से हर रोज करीब 600 ट्रेनें गुजरती हैं, जिसमें हर दिन करीब 10 लाख लोगों की आवाजाही होती है. 


बता दें कि हावड़ा जंक्शन भारत के सबसे बड़े और पुराने रेलवे स्‍टेशनों में से एक है. इस स्‍टेशन का निर्माण 1854 में ईस्ट इंडिया कंपनी द्वारा किया गया था. अंग्रेजों के समय पर बना ये स्टेशन आज भी वैसे ही खड़ा है. इसके अलावा ये स्टेशन भारत का एक इकलौता रेलवे स्टेशन है, जिसका रेल संपर्क सीधे बांग्‍लादेश से है. 


 


ये भी पढ़ें: मेंढक में ऐसा क्या होता है खास, जो एक किलोमीटर दूर तक सुनाई देती है उसकी आवाज