ट्रेन में आप जब सफर करते होंगे तो अलग-अलग कोच और क्लास देखते होंगे, ठीक उसी तरह फ्लाइट में भी अलग-अलग क्लास होती है. जब भी फ्लाइट की टिकट की बात होती है, तब अक्सर बिजनेस क्लास का जिक्र होता है. दरअसल जिस तरह ट्रेन एसी-1, एसी-2 और एसी-3 में बंटी होती है, उसी तरह फ्लाइट में इकोनॉमी क्लास, बिजनेस क्लास होती है. ऐसे में सभी को लगता है कि किसी भी फ्लाइट में बिजनेस क्लास ही सबसे महंगी सीट होती होगी, लेकिन बता दें यदि आप भी ऐसा सोचते हैं तो आप गलत हैं. दरअसल फ्लाइट में बिजनेस क्लास से भी मंहगी एक सीट होती है, जिसका किराया बिजनेेस क्लास की तुलना में दुगना होता है.


बिजनेस क्लास से भी मंहगी होती है फ्लाइट की ये सीट
इकोनॉमी क्लास की तुलना में बिजनेस क्लास का किराया चार गुना होता है. वहीं यदि बिजनेस क्लास से तुलना करें तो फर्स्ट क्लास का किराया उससे भी ज्यादा होता है. जी हां, फ्लाइट की फर्स्ट क्लास सीट सबसे ज्यादा मंहगी होती है. यदि किसी फ्लॉइट की इकोनॉमी क्लास सीट की टिकट 2,000 की है तो उसी फ्लाइट में बिजनेस क्लास सीट आपको 8,000 में मिलेगी. वहीं यदि आप उस फ्लाइट की फर्स्ट क्लास सीट में सफर करना चाहते हैं तो आपको इससे ठीक दुगनी रकम यानी 16,000 चुकाने होंगे.


फर्स्ट क्लास सीट में क्या होता है खास?
बता दें किसी भी फ्लाइट की फर्स्ट क्लास सीट में सबसे बेहतर सुविधाएं दी जाती हैं. ये सीट यात्रियों की बैठने वाली सीट में सबसे बड़ी सीट होती है. साथ ही यहां मिलने वाला भोजन भी बिजनेस  क्लास की तुलना में ज्यादा अच्छा होता है. प्रथम श्रेणी केे हवाई अड्डे के लाउंज विशेष रूप से एशिया में ज्यादा सुविधाएं प्रदान करते हैं. जैसे यहां आपको स्पा की सुविधा भी दी जाती है. साथ ही यहां आपको अन्य सुविधाएं भी मिलती हैं.               


यह भी पढ़ें: दुनिया में सबसे ज्यादा मस्जिदों वाला दूसरा देश भारत, जानिए दुनिया में हैं कितनी मस्जिदें?