फ्रांस के भविष्यवक्ता नास्त्रेदमस की भविष्यवाणियों के बारे में आपने जरूर सुना होगा. 1566 में अपनी मौत से पहले नास्त्रेदमस ने कुल 6338 भविष्यवाणियां लिखी थीं, इन भविष्यवाणियों में बहुत कुछ बताया गया है. यहां तक कि हमारी दुनिया का अंत कब और कैसे होगा इसके बारे में भी बताया गया ‌है. जो लोग नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी में विश्वास रखते हैं उनका मानना है कि विश्व युद्ध से लेकर अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हमले तक की सारी घटनाओं को नास्त्रेदमस ने पहले ही अपनी भविष्यवाणी में लिख दी थी. हालांकि, आज हम नास्त्रेदमस की आने वाली कुछ ऐसी भविष्यवाणियों के बारे में बात करेंगे जो साल 2023 के बारे में बहुत कुछ बताती हैं.


आसमान से बरसेगा आग


नास्त्रेदमस ने अपनी भविष्यवाणी में 2023 को लेकर लिखा है कि शाही भवन पर आकाशीय आग. कुछ लोग इसकी व्याख्या इस रूप में करते हैं जैसे कि यह दुनिया के खत्म होने के बारे में लिखा गया हो. हालांकि, कुछ लोग इसे नई सभ्यता के उदय के बारे में बताते हैं. लेकिन जिस बात पर ज्यादातर लोग सहमति जताते हैं, वह ये है कि साल 2023 में दुनिया के लिए नए कानून बनाए जाएंगे. यानी नास्त्रेदमस का कहना है कि साल 2023 में पूरी दुनिया के लिए कई नए कानून बनेंगे.


तीसरे विश्वयुद्ध की तरफ इशारा


साल 2023 को लेकर नास्त्रेदमस अपनी भविष्यवाणी में लिखते हैं, '7 महीने महान युद्ध, बुरे कामों से मरे लोग.' कुछ लोग इसे तीसरे विश्वयुद्ध के तौर पर देखते हैं. हालांकि, अगर हम देखें तो रूस और यूक्रेन के बीच कई महीनों से जंग चल रही है और वहीं अब चीन और ताइवान के बीच भी संघर्ष जारी है. यानी नास्त्रेदमस कि इस बात में थोड़ी बहुत तो सच्चाई है कि आने वाला समय दुनिया के लिए ठीक नहीं रहने वाला है.


मंगल ग्रह पर पहुंचेंगे लोग


मंगल ग्रह को लेकर भी नास्त्रेदमस ने बड़ी भविष्यवाणी की है. उन्होंने साल 2023 को लेकर लिखा है, 'मंगल पर रोशनी गिर रही है.' कुछ लोगों का मानना है कि यह भविष्यवाणी मंगल ग्रह पर इंसानों के कदम रखने से जुड़ी है. वहीं कुछ लोग इसे इंसानों के मंगल ग्रह पर पहुंचने से जुड़े मिशन की एक बड़ी कामयाबी के तौर पर देख रहे हैं. आपको बता दें स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क पहले भी कह चुके हैं कि वह मंगल ग्रह पर इंसानों की कॉलोनी बसाने वाले हैं.


नए पोप को लेकर क्या कहा


ईसाई समुदाय में पोप का रोल बहुत बड़ा होता है. नास्त्रेदमस ने अपनी भविष्यवाणी में इसे लेकर भी बात कही है. पोप को लेकर नास्त्रेदमस ने लिखा है कि अगर पोप फ्रांसिस की जगह कोई और आएगा तो वह सच्चा पोप नहीं होगा. बल्कि वह एक स्कैंडल को जन्म देगा. पोप फ्रांसिस को नास्त्रेदमस आखरी सच्चा पोप मानते हैं.


दो महान शक्तियां एक साथ आएंगी


नास्त्रेदमस ने साल 2023 को लेकर जो भविष्यवाणी की है उसमें उन्होंने लिखा है कि इस समय दुनिया की दो महान शक्तियां एक साथ नजर आएंगी. हालांकि, अगर हम देखें तो जिस तरह से चीन और रूस एक दूसरे के नजदीक आ रहे हैं, यह उसी को दर्शाता है. वहीं, भारत भी अब दुनिया के सामने एक नई शक्ति के रूप में अपनी जगह बना रहा है. नास्त्रेदमस की भविष्यवाणियों को जहां कुछ लोग सही मानते हैं, तो वहीं कुछ लोग इसे महज संयोग कहते हैं.


ये भी पढ़ें: ट्रेन छूट गई... कोई बात नहीं, रेलवे फिर भी करेगा आपका पैसा वापस, जानिए कैसे