उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सड़क सुरक्षा को लेकर कड़ा कदम उठाया है. नए नियम के तहत प्रदेश के पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट पहुंचे दोपहिया चालकों को पेट्रोल नहीं दिया जाएगा. यानी अगर आप बाइक या स्कूटर से पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट के पहुंच गए तो आपको तेल लेने से साफ मना कर दिया जाएगा. इस फैसले का मकसद लोगों को हेलमेट पहनने के लिए जागरूक करना और सड़क हादसों में होने वाली मौतों को कम करना है.

अब एक सवाल यह कि क्या यह नियम सिर्फ पेट्रोल तक सीमित है या फिर सीएनजी और डीजल भराने पर भी लागू होगा? आइए जानें.

बिना हेलमेट नहीं मिलेगा पेट्रोल

इस बात को लेकर स्पष्ट जानकारी यह है कि फिलहाल यह आदेश सिर्फ पेट्रोल पंपों पर दोपहिया वाहनों के लिए लागू किया गया है. इसका मतलब यह है कि अगर कोई कार, बस, ट्रक या ऑटो चालक डीजल या सीएनजी भराने जाता है तो उसके लिए ऐसा कोई प्रतिबंध नहीं है. सरकार का सीधा निशाना दोपहिया चालकों पर है, क्योंकि हादसों में सबसे ज्यादा मौतें इन्हीं की होती हैं. 

क्या डीजल और सीएनजी मिलेंगे?

ट्रैफिक विभाग और प्रशासन के आंकड़ों की मानें तो सड़क दुर्घटनाओं में मरने वालों में बड़ी संख्या उन लोगों की होती है, जो बिना हेलमेट के बाइक चला रहे थे. यही कारण है कि हेलमेट न पहनने वालों को अब पेट्रोल न देकर उन पर अप्रत्यक्ष दबाव बनाया जाएगा. इस फैसले के बाद से पेट्रोल पंप मालिकों को भी आदेश दिए गए हैं कि वे इस नियम का कड़ाई से पालन कराएं. 

अगर दोपहिया वाहनों के मालिक की सीएनजी गाड़ी है और वे सीएनजी भराने जाते हैं तो उनको बिना हेलमेट के सीएनजी मिल जाएगी, क्योंकि यह नियम सिर्फ पेट्रोल के लिए है. गौर करने वाली बात है कि मार्केट में अब सीएनजी से चलने वाली बाइक और स्कूटी आ चुकी हैं. हालांकि, हेलमेट पहनना आपकी सुरक्षा के लिए जरूरी है. डीजल के लिए कोई नियम नहीं बनाया गया है, क्योंकि दोपहिया वाहन डीजल से नहीं चलते हैं. काफी वक्त पहले रॉयल एनफील्ड ने डीजल बाइक बनाई थी, लेकिन वह कामयाब नहीं रही. इसके बाद किसी भी कंपनी ने डीजल बाइकें नहीं बनाईं.

पेट्रोल पंपकर्मी भी नहीं देंगे तेल

हालांकि उत्तर प्रदेश में यह नियम नया जरूर है, लेकिन इससे पहले कई बार अलग-अलग राज्यों में भी ऐसी पहल हो चुकी है. क्योंकि सरकार का मानना है कि सिर्फ चालान काटने से लोग नहीं सुधरते, लेकिन जब उनकी रोजमर्रा की जरूरत जैसे पेट्रोल पर रोक लगाई जाएगी, तब वे मजबूरन हेलमेट पहनने लगेंगे. जिससे उनकी ही सुरक्षा होगी. अब पेट्रोल पंप कर्मचारी को भी अधिकार होगा कि वह बिना हेलमेट वाले ग्राहक को पेट्रोल देने से मना कर दें.

यह भी पढ़ें: दुबई में ट्रक ड्राइवर को कितनी मिलती है सैलरी, अमेरिका के मुकाबले ज्यादा या कम?