Madhubani Painting Nirmala Sitharaman: आज यानी 1 फरवरी 2025 को देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में बजट पेश करने पहुंच चुकी हैं. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने क्रीम कलर की साड़ी पहनी है. इस साड़ी पर खास चित्रकारी की गई है. इस साड़ी पर मधुबनी पेंटिंग की डिजाइन बनाई गई है.बिहार की दुलारी देवी ने इस साड़ी को डिजाइन किया है.

दुलारी देवी मधुबनी पेंटिग बनाने के लिए जानी जाती हैं. उन्हें साल 2021 में पद्मश्री से सम्मानित भी किया गया था. आखिर मधुबनी पेंटिंग में ऐसा क्या खास होता है. जो दुनिया भर के लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है. आखिर क्यों कहलाती है मधुबनी पेंटिंग भारत की शान. चलिए आपको बताते हैं. 

क्यों है मधुबनी पेंटिंग इतनी फेमस?

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज संसद मधुबनी पेंटिंग वाली साड़ी पहनकर बजट पेश करने पहुंची हैं. उनकी साड़ी ने कई लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है.दरअसल यह एक खास साड़ी है जो निर्मला सीतारमण को मधुबनी पेंटिंग बनाने वाली चित्रकार दुलारी देवी ने भेंट की थी. बता दें मधुबनी पेंटिंग बिहार के मधुबनी जिले के कलाकारों द्वारा बनाई जाती है. 

यह भी पढे़ं: क्या अमेरिका दुनिया के किसी भी देश को सीधे उड़ा सकता है? यह है सबसे खतरनाक मिसाइल

इस पेंटिंग को अब दुनिया भर में सराहा जाता है. यह बिहार की पारंपरिक और सांस्कृतिक छवियों को दर्शाती है. इस पेंटिंग को बनाने का काम महिलाओं ने शुरू किया था. हालांकि अब इसे कुछ पुरुष भी बनाते हैं. इस पेंटिंग में देवी देवता दर्शाए जाते हैं. प्रकृति से जुड़े दृश्य दिखाए जाते हैं. तो इसके अलावा इसमें कई ऐतिहासिक घटनाओं का चित्र भी बनाया जाता है. इस पेंटिंग का इतिहास रामायण काल से जुड़ा माना जाता है. 

यह भी पढे़ं: Budget 2025: सबसे पहले किसने घुमाई थी बजट वाले हलवे की करछी? जान लीजिए नाम

मिल चुका है जीआई टैग

मधुबनी पेंटिंग कितनी खास है इस बात का है पता है इस बात से भी लगाया जा सकता है कि इस पेंटिंग को ज्योग्राफिकल आइडेंटिफिकेश टैग यानी जीआई टैग भी मिल चुका है. यानी इस पेंटिंग को कहीं और नहीं बनाया जा सकता. मधुबनी पेंटिंग को मिथिला पेंटिंग भी कहा जाता है. इस पेंटिंग का इतिहास काफी पुराना माना जाता है. इसे लेकर कहा जाता है कि भगवान राम के विवाह में भी इस पेंटिंग को बनाया गया था.

यह भी पढे़ं: दिल्ली में चुनाव से ठीक पहले AAP के कई विधायक हुए बागी , क्या इन पर भी लागू होगा एंटी डिफेक्शन लॉ?