Nepal Protest: नेपाल की राजधानी काठमांडू में Gen-Z का आंदोलन बहुत तेजी से गरमा चुका है. यहां राजनीतिक हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं. इस देश में Gen-Z संसद भवन के बाहर लगातार नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. वहां पर यह प्रदर्शन अब हिंसक रूप ले चुका है और प्रदर्शनकारी गाड़ियों में भी आग लगा चुके हैं. वहां पर पुलिस और सुरक्षाबल स्थिति को काबू में करने की कोशिश कर रहे हैं.
ऐसे में एक चौंकाने वाली खबर यह आ रही है कि पीएम केपी शर्मा ओली दुबई जा रहे हैं. खबर है कि वे भयानक प्रदर्शन के बीच दुबई में इलाज के लिए जाने की योजना बना रहे हैं. उनकी निजी एयरलाइंस हिमालय एयरलाइंस को स्टैंडबाय मोड पर रखा गया है. चलिए इसी क्रम में जान लेते हैं कि आखिर केपी शर्मा ओली कितने अमीर हैं और उनको स्विस बैंक से कितना ब्याज मिलता है.
ओली की संपत्ति में हुआ अप्रत्याशित इजाफा
नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की संपत्ति और चीन से कथित सांठगांठ पर अक्सर सवाल उठते रहते हैं. कुछ साल पहले ग्लोबल वॉच एनालिसिस की रिपोर्ट ने दावा किया था कि ओली की संपत्ति में बीते कुछ वर्षों में अप्रत्याशित इजाफा हुआ है और इसके पीछे चीन के साथ उनके गहरे कारोबारी रिश्ते जिम्मेदार हैं. रिपोर्ट के मुताबिक चीन ने नेपाल में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री ओली को लगातार आर्थिक लाभ पहुंचाया.
कहा तो यह भी गया है कि बड़े-बड़े इन्फ्रास्ट्रक्चर और बिजनेस डील्स में चीन की कंपनियों को फायदा पहुंचाने के बदले ओली और उनके करीबियों ने करोड़ों रुपये कमाए.
राजनीति और संपत्ति का सफर
ओली ने 1970 के दशक में राजनीति की शुरुआत की थी, लेकिन उनका असली राजनीतिक प्रभाव बाद में दिखाई दिया. 2015 में वे पहली बार नेपाल के प्रधानमंत्री बने थे, हालांकि गठबंधन टूटने के कारण 2016 में उन्हें इस्तीफा देना पड़ा. उस समय भी ओली ने भारत पर आरोप लगाया था कि वह नेपाल को आर्थिक मजबूती हासिल करने से रोक रहा है. इसी दौरान नेपाल में चीन का प्रभाव तेजी से बढ़ने लगा.
साल 2018 में जब ओली दोबारा प्रधानमंत्री बने और तब से लेकर अब तक चीन के साथ उनके रिश्ते और गहरे हुए हैं. इसी बीच नेपाल की पर कैपिटा इनकम में कुछ सुधार जरूर हुआ, लेकिन सवाल उठे कि यह विकास जनता तक पहुंचा या सिर्फ नेताओं और उनके सहयोगियों की जेब तक सिमट कर रह गया है.
स्विस बैंक अकाउंट का खुलासा
ग्लोबल वॉच एनालिसिस की रिपोर्ट में यह दावा भी किया गया है कि ओली का एक अकाउंट मिराबॉड बैंक, जिनेवा ब्रांच में है. इसमें करीब 41 करोड़ रुपये जमा हैं (यह रकम ज्यादा या कम भी हो सकती है). यह रकम लंबे समय से इन्वेस्टमेंट के तौर पर रखी गई है और इसी से ओली को हर साल लगभग 1.87 करोड़ रुपये ब्याज मिलता है. इसी रिपोर्ट के जरिए यह सवाल है कि एक सार्वजनिक जीवन जीने वाले नेता की संपत्ति इतनी तेजी से कैसे बढ़ी, जबकि नेपाल आर्थिक संकट और राजनीतिक अस्थिरता से जूझता रहा है.
यह भी पढ़ें: दुबई भागने का प्लान बना रहे नेपाल के पीएम केपी ओली, जानें वहां कैसे मिलती है शरण?