नेपाल सरकार ने 4 सितंबर 2025 को एक बड़ा फैसला लेते हुए फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप, यूट्यूब और एक्स सहित 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर प्रतिबंध लगा दिया. लेकिन इस फैसले ने नेपाल में हंगामा मचा दिया है. काठमांडू में हजारों जनरेशन जेट (Gen Z) के युवा सड़कों पर उतर आए और संसद भवन तक पहुंच गए. इस विरोध में एक व्यक्ति की मौत और 80 लोग घायल हो गए. सरकार ने काठमांडू में कर्फ्यू लगा दिया है और भारत-नेपाल सीमा पर सशस्त्र सीमा बल (SSB) ने निगरानी बढ़ा दी है. चलिए जानते हैं कि और किन-किन देशों में सोशल मीडिया बैन है एक देश में तो मौत तक की सजा दे दी जाती है. कहां-कहां है सोशल मीडिया पर बैन?
आपको बता दें कि नेपाल अकेला देश नहीं है जहां सोशल मीडिया पर प्रतिबंध है. कई अन्य देशों में भी सख्त नियम लागू हैं. इसमें पहला नाम आता है चीन का.
चीनचीन में सोशल मीडिया पर सख्त पाबंदियां हैं. यहां फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और एक्स जैसे प्लेटफॉर्म्स पूरी तरह बैन हैं. यही वजह है कि चीन की इंटर्नल चीजें दुनिया के सामने नहीं आ सकतीं. चीन ने अपने स्वदेशी प्लेटफॉर्म्स जैसे वीचैट और डौयिन को बढ़ावा दिया है. इन एप्स का इस्तेमाल करते पाए जाने पर भारी जुर्माना और जेल की सजा तक का प्रावधान है.
उत्तर कोरियाकिम जॉन्ग उन के शासन में उत्तर कोरिया में सोशल मीडिया और इंटरनेट की पहुंच आम लोगों के लिए लगभग न के बराबर है. केवल सरकारी कर्मचारियों को सीमित इंटरनेट एक्सेस दिया जाता है. यहां सोशल मीडिया पर कुछ भी पोस्ट करना असंभव है और गैरकानूनी गतिविधि के लिए मौत की सजा तक हो सकती है.
ईरानईरान में भी राष्ट्रीय सुरक्षा के नाम पर फेसबुक, एक्स और यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म्स बैन हैं. सरकार सख्त सेंसरशिप लागू करती है और सोशल मीडिया पर सरकार विरोधी पोस्ट करने पर कठोर सजा, जिसमें जेल या मौत की सजा तक शामिल हो सकती है.
अफगानिस्तानअफगानिस्तान में भी सोशल मीडिया पर बैन लगाया गया है. यहां किसी भी जिंदा चीज की तस्वीरें लेना और उसे शेयर करने पर तालिबानी सजा मिलती है.
सऊदी अरब सऊदी अरब में भी सोशल मीडिया पर सरकार की पैनी नजर रहती है. सरकार विरोधी या धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली पोस्ट के लिए जेल, जुर्माना या मौत की सजा तक हो सकती है. 2022 में एक व्यक्ति को ट्विटर पर सरकार विरोधी पोस्ट के लिए मौत की सजा सुनाई गई थी.