अक्सर ये देखने को मिलता है कि जो चीजें देखनेे में बिल्कुल बेकार सी लगती हैं या कभी-कभी आपको लगता है कि ये कबाड़ में भी नहीं बिकेगी, लेकिन उनकी नीलामी ऐसे दामों पर होती है जो आपको हैरान कर देती है. हाल ही में इंगलैंड में एक ऐसा मामला सामने आया है. जहां एक अलमारी को नीलाम किया जा रहा था. दिलचस्प बात ये है कि अलमारी से ज्यादा कीमत में उसमें रखा नींबू नीलाम गया.


नीलामी के लिए रखी गई थी अलमारी, बिक गया नींबू
हाल ही में इंग्लैंड में हुई नीलामी खासी चर्चाएं बटोर रही है. जिसकी वजह एक पुराना और सूखा हुए नींबू की नीलामी है. दरअसल ये नींबू 285 साल पुराना बताया जाता है. लगभग 2 इंच का ये नींबू घर की सफाई के दौरान मिला था. दरअसल एक शख्स अपने चाचा की 19वीं सदी की अलमारी को साफ कर रहा था उसी दौरान उसे ये नींबूू मिला. फिर जब नीलामी करने वाला अलमारी की तस्वीर खींच रहा था तो उसकी नजर इस नींबू पर पड़ गई. ये नींबू सूख चुका था और काला भी पड़ चुका था. इस नींबू में कोई रस भी नहीं था, हालांकि इस नींबू पर कुछ खास लिखा था.


नींबू पर लिखा था खास मैसेज
इस नींबू पर खास मैसेज लिखा था. जो ‘मिस्टर पी लू फ्रैंचिनी द्वारा 4 नवंबर, 1739 को मिस ई बैक्सटर को दिया गया’ था. माना जा रहा है कि इस नींबू को एक रोमांटिक गिफ्ट के तौर पर भारत से इंग्लैंड लाया गया होगा. अनुमान लगाया गया था कि ये 4000 से 6000 रुपए तक में नीलाम हो सकता है. जबकि अलमारी की कीमत ज्यादा मिलने की उम्मीद थी. हालांकि नींबू तो 1.47 लाख रुपए में नीलाम हुआ लेकिन अलमारी की कीमत सिर्फ 3,360 रुपए ही मिल पाई. अब ये किस्सा सभी को हैरान कर रहा है.


यह भी पढ़ें: भारत में कितना महंगा है सर्वाइकल कैंसर का इलाज, जानिए पाकिस्तान में कितने का मिलता है इसका टीका