भारत में राजनीति सिर्फ सत्ता, नीतियों और वादों तक सीमित नहीं रह गई है. अब चर्चा का बड़ा हिस्सा इस पर होता है कि नेताओं के पास कितनी संपत्ति है, उनके पास कितनी लग्जरी गाड़ियां हैं, कितने आलीशान बंगले हैं, और उनका रहन-सहन कितना शाही है. वहीं दूसरी तरफ, कई नेताओं पर गंभीर आपराधिक मामले भी दर्ज हैं, जिनमें हत्या, अपहरण और महिलाओं के खिलाफ अपराध शामिल हैं. हाल ही में एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने एक रिपोर्ट जारी की है, जो भारत के सभी राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और केंद्र सरकार के मंत्रियों की संपत्ति और उनके आपराधिक रिकॉर्ड के बारे में जानकारी देती है. इस रिपोर्ट ने पूरे देश में हलचल मचा दी है, क्योंकि इसके आंकड़े हैरान कर देने वाले हैं. तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि  सबसे ज्यादा अरबपति मंत्री किस राज्य में हैं. 

Continues below advertisement

सबसे ज्यादा अरबपति मंत्री किस राज्य में?

कर्नाटक देश में उस राज्य के रूप में पहले नंबर पर है जहां सबसे ज्यादा अरबपति मंत्री मौजूद हैं.  इस राज्य में कुल 8 मंत्री ऐसे हैं जिनकी संपत्ति अरबों में है. यह बताता है कि कर्नाटक की राजनीति में बड़े पैमाने पर अरबपतियों की मौजूदगी है. चाहे वह चुनाव लड़ने के खर्च हों या फिर सत्ता में आने के बाद की लाइफस्टाइल. वहीं इसके बाद आंध्र प्रदेश आता है, जहां 6 मंत्री अरबपति हैं. यह राज्य भी बीते कुछ सालों में तेजी से आर्थिक और राजनीतिक रूप से सक्रिय रहा है, और नेताओं की संपत्ति में तेजी से वृद्धि देखी गई है. खासकर, तेलुगु देशम पार्टी (TDP) और अन्य प्रमुख दलों के नेताओं की संपत्तियां काफी सुर्खियों में रही हैं.

Continues below advertisement

इसके अलावा तीसरे नंबर पर महाराष्ट्र है , जहां 4 अरबपति मंत्री हैं. महाराष्ट्र देश का आर्थिक केंद्र है और यहां की राजनीति में भी अरबपतियों का काफी नाम है. मुंबई जैसे मेट्रो शहरों में राजनीतिक ताकत और पैसा अक्सर साथ चलते हैं.  इनके अलावा अरुणाचल प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा और तेलंगाना  2-2 मंत्री अरबपति की कैटेगरी में आते हैं. हरियाणा और अरुणाचल प्रदेश जैसे राज्यों में भी अब करोड़ों की संपत्ति वाले मंत्री सक्रिय हैं, तेलंगाना में भी कुछ सालों में नेताओं की संपत्ति में तेजी से इजाफा हुआ है. कौन सी पार्टी है अरबपति नेताओं की?

राजनीतिक पार्टियों की बात करें तो सबसे आगे है भारतीय जनता पार्टी (BJP), जिसके 336 मंत्रियों में से 14 अरबपति हैं. हालांकि प्रतिशत के हिसाब से ये आंकड़ा 4 प्रतिशत के करीब है, लेकिन यह संख्या देश की सबसे बड़ी पार्टी में आर्थिक ताकत वाले नेताओं की मौजूदगी को दिखाती है. कांग्रेस पार्टी में भी करोड़पतियों और अरबपतियों की कोई कमी नहीं है. 61 मंत्रियों में से 11 मंत्री अरबपति हैं, यानी लगभग हर पांचवें मंत्री के पास अरबों की संपत्ति है.  सबसे चौंकाने वाला आंकड़ा तेलुगु देशम पार्टी (TDP) का है. इसके 23 मंत्रियों में से 6 अरबपति हैं, यानी पार्टी के 26 प्रतिशत मंत्री अरबपति हैं. यह देश की किसी भी प्रमुख पार्टी से ज्यादा है. जो बताता है कि TDP में दौलतमंद नेताओं का वर्चस्व काफी ज्यादा है. इसके अलावा, आम आदमी पार्टी (AAP), जनता दल सेक्युलर (JDS), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP), शिवसेना और जनसेना जैसी अन्य पार्टियों में भी कई मंत्री ऐसे हैं जिनकी संपत्ति करोड़ों से लेकर अरबों तक है. इन पार्टियों का दावा भले ही आम आदमी से जुड़ा हो, लेकिन उनके कुछ मंत्रियों की संपत्ति ऐसे दावों पर सवाल खड़े करती है.  यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी की कार ज्यादा महंगी है या प्रधानमंत्री मोदी की? हैरान कर देगा जवाब