पाकिस्तान को एक अलग देश बनाने में मोहम्मद अली जिन्ना का अहम रोल रहा है. मोहम्मद अली जिन्ना को पाकिस्तान का संस्थापक माना जाता है. जिन्ना ने आजादी के दौरान धर्म के आधार पर ही अलग देश बनाने की बात कही थी इसीलिए पाकिस्तान का निर्माण हुआ. जिन्ना ने मुस्लिमों के लिए अलग देश बनाने के लिए भारत से बंटवारे की मांग की थी. इसी वजह से पाकिस्तान में जिन्ना को राष्ट्रपति का दर्जा दिया जाता है. लेकिन वो खुद हिंदू परिवार में पैदा हुए थे जो बाद में मुस्लिम बन गए. पाकिस्तान में जिन्ना को कायद-ए- आजम कहा जाता है. ऐसे में आइये जानते हैं कि अलग देश बनाने के बाद जिन्ना ने पाकिस्तान में पहला भाषण दिया तो हिंदुओं के बारे में क्या-क्या बातें कहीं थीं. पहले भाषण में क्या बोले जिन्ना
भारत से ठीक एक दिन पहले यानी 14 अगस्त को वहां स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है. मोहम्मद अली जिन्ना ने 11 अगस्त 1947 को कराची में पाकिस्तान की संविधान सभा में अपने पहले भाषण में पाकिस्तान के भविष्य और उसकी नीतियों के बारे में बात की. हिंदुओं के संदर्भ में जिन्ना ने कहा कि पाकिस्तान में सभी नागरिकों को समान अधिकार प्राप्त होंगे चाहे उनका धर्म कुछ भी हो. उन्होंने कहा था आप अपने धर्म का पालन करने के लिए स्वतंत्र हैं. आप अपने मंदिरों में जा सकते हैं, आप स्वतंत्र हैं मस्जिदों में जाने के लिए और पाकिस्तान में अपनी किसी भी इबादतगाह में जाने के लिए, आपके संबंध किसी भी धर्म जाति या नस्ल से हों पाकिस्तान को इससे कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने यह भी कहा था कि पाकिस्तान में कुछ दिनों बाद आप देखेंगे की यहां मुसलमान, मुसलमान नहीं होगा और हिन्दू, हिन्दू नहीं होगें सब एक देश के नागरिक होंगे. हिंदुओं पर क्या बोले जिन्ना
उन्होंने कहा कि एक संयुक्त भारत का विचार कभी सफल नहीं होता. मेरे विचार में इसका अंजाम भयानक होता. मेरा ख्याल सही है या गलत, ये वक्त बताएगा. बहुत से लोग इससे खुश नहीं है. मुझे मालूम है कि कई लोग भारत के विभाजन बंगाल और पंजाब के बंटवारे से सहमत नहीं हैं. लेकिन अब जबकि इसी स्वीकृति मिल गई है अब हम सब का फर्ज है कि जो समझौता हो गया है उसे अंतिम अटूट मानें. पाकिस्तान और हिंदुस्तान दोनों तरफ ऐसे लोग हैं जो बंटवारे को नापसंद करते है. मेरी राय में इसके अलावा कोई और समाधान नहीं था. मुझे उम्मीद है भविष्य मेरी राय के पक्ष में फैसला देगा. एक संयुक्त भारत का विचार कभी सफल नहीं होता.
इसे भी पढ़ें- बंटवारे के बाद पाकिस्तान को मिले थे कितने करोड़ रुपये, जानें सबसे पहले कहां हुए थे खर्च?