भारत के अरबपति उद्योगपति जमीन पर जितनी रफ्तार और शानो-शौकत दिखाते हैं,  आसमान में भी उनका अंदाज कुछ काम नहीं. आलीशान प्राइवेट जेट इन के स्टेटस और पावर का प्रतीक बन चुके हैं. इन जेट्स की कीमत सैकड़ों करोड़ रुपये से लेकर 1 हजार करोड़ रुपये तक पहुंचती है. ऐसे में चलिए आज जानते हैं कि किस बिजनेसमैन और दिग्गज हस्ती के पास कौन सा जैट है और उसकी क्या खासियत है. 

मुकेश अंबानी-Boeing 737 MAX 9 

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी भारत के सबसे महंगे प्राइवेट जेट के मालिक हैं. उनका बोइंग 737 मैक्स 9 किसी फ्लाइंग पैलेस से कम नहीं है. करीब 1 हजार करोड रुपये की कीमत वाले इस जेट में मास्टर बेडरूम कॉन्फ्रेंस रूम हाई-टेक किचन और मल्टी कुजीन डायनिंग एरिया जैसे सुविधा मौजूद है. यह जेट एक बार में 11,770 किलोमीटर तक उड़ सकता है और इसमें 25 लोग आराम से सफर कर सकते हैं.

गौतम अडानी-Embraer Legacy 650

अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी के पास Embraer Legacy 650 है. लगभग 215 करोड़ रुपये कीमत वाला यह जेट 14 यात्रियों को लेकर 7,200 किलोमीटर तक नॉनस्टॉप उड़ सकता है. इसमें तीन जोन वाला केबिन, लग्जरी सिटिंग और मॉडर्न एंटरटेनमेंट जैसे सुविधा दी गई है. 

रतन टाटा-Dassault Falcon 2000 

टाटा ग्रुप की पूर्व चेयरमैन और विमानन प्रेमी रतन टाटा Dassault Falcon 2000 से सफर करते थे. लगभग 180 करोड रुपये कीमत वाला यह जेट 10 साल यात्रियों को ले जा सकता है और 6000 किमी की रेंज के साथ अपनी परफॉर्मेंस और एलीगेंस के लिए मशहूर है. 

कुमार मंगलम बिडला-Gulfstream G100

आदित्य बिरला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला Gulfstream G100 के मालिक हैं. करीब 90 करोड रुपये कीमत वाला यह जेट 7 यात्रियों को लेकर 4,473 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकता है. बिजनेस टूर के लिए यह किफायती और तेज ऑप्शन माना जाता है. 

अमिताभ बच्चन-Bombardier Challenger 300

बिजनेसमैन ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड सितारे भी लग्जरी जेट्स से पीछे नहीं रहे हैं. सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के पास Bombardier Challenger 300 है. जिसकी कीमत करीब 260 करोड़ रुपये है. 10 सीटों वाले इस जेट की रेंज 5,700 किलोमीटर है और यह बिजनेस तथा पर्सनल ट्रैवल दोनों के लिए उपयुक्त माना जाता है. मुकेश अंबानी का Boeing 737 MAX 9 भारत का सबसे महंगा प्राइवेट जेट है. वही अडानी टाटा और बिरला जैसे उद्योगपतियों के पास भी अपनी जरूरत और स्टाइल के अनुसार जेट्स मौजूद हैं. यहां तक क‍ि अमिताभ बच्चन जैसे सुपरस्टार भी इस लग्जरी लिस्ट में शामिल है. इससे साफ है कि भारत के दिग्गजों के लिए आसमान भी उतना ही शाही है जितना जमीन.

इसे भी पढ़ें: भारत में सबसे रईस धार्मिक गुरु कौन, जान लें किसके पास कितना पैसा?