Switzerland Water Bottle Price: क्या आपने कभी सोचा है कि जो पानी हमारे लिए बड़ी आसानी से उपलब्ध है, दुनिया के कई देश उसी पानी के लिए लाखों रुपये खर्च करते हैं. भारत में पानी आसानी से उपलब्ध है और बहुत सस्ता है. यहां एक लीटर पानी की बोतल मात्र 20 रुपये में मिल जाती है. वहीं, कुछ देश ऐसे हैं, जहां के नागरिकों को एक लीटर पानी पीने के लिए एक बड़ा अमाउंट पे करना होता है.
सोचिए कि आपको भी अगर एक लीटर पानी के लिए सैकड़ों रुपये खर्च करने पड़ें तो कैसा लगेगा? आज हम आपको दुनिया के एक ऐसे देश के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां के लोग पानी की बोतल खरीदने के लिए मोटी रकम खर्च करते हैं. आइए जाने हैं इस देश के बारे में...
यहां मिलता है महंगा पानी
भारत में अगर बोतल बंद पानी को छोड़ दिया जाए तो यह मुफ्त में भी उपलब्ध है, लेकिन स्विट्जरलैंड ऐसा देश है, जहां के लोग एक लीटर पानी के लिए अपनी सैलरी का बड़ा हिस्सा खर्च कर देते हैं. यहां पानी की एक छोटी सी बोतल करीब 330 मिलीलीटर की कीमत 347 रुपये के आसपास है. अगर एक लीटर पानी खरीदना पड़ जाए तो यहां 1000 रुपये से ज्यादा खर्च करना पड़ता है. ऐसे में दिनभर पानी की जरूरत पूरा करने के लिए यहां के लोग सैलरी का बड़ा हिस्सा खर्च कर देते हैं.
क्यों महंगा है इतना पानी
भारत में पेयजल काफी आसानी से उपलब्ध है और यहां पानी के प्राकृतिक स्रोत भी काफी मात्रा में हैं. वहीं स्विट्जरलैंड में ऐसा नहीं है. यहां प्राकृतिक स्रोतों से पानी आसानी से उपलब्ध नहीं है, इतना ही नहीं स्विट्जरलैंड में पानी को साफ करने की तकनीक भी काफी महंगी है. इसके साथ ही वहां मजदूरी भी काफी ज्यादा है. सारी लागत लगाकर नागरिकों को पेयजल उपलब्ध कराने में सरकार भारी-भरकम खर्च करती है, जिस कारण यहां के लोगों को पानी पर मोटी रकम खर्च करते हैं.
यह भी पढ़ें: 17 हजार लीटर से ज्यादा पानी स्टोर कर लेता है यह पेड़, इसके अंदर एक साथ रह सकते हैं 40 लोग