भारत में हर रोज करोड़ों रुपये की सिगरेट बिकती है. पूरी दुनिया के बाजार पर नजर डालेंगे तो आपको पता चलेगा कि ये बाजार कितना बड़ा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया की सबसे महंगी सिगरेट कितने की आती है. सबसे बड़ी बात कि इस महंगी सिगरेट का नाम क्या है. चलिए आपको बताते हैं इस सिगरेट के बारे में जिसे हर कोई नहीं पी सकता. 


दुनिया की सबसे महंगी सिगरेट


बाजार में इस वक्त दुनिया की जो सबसे महंगी सिगरेट बिकती है उसका नाम Treasurer Luxury Black cigarette है. ब्लैक और गोल्डन डिब्बे में आने वाली ये सिगरेट अगर किसी की जेब में है तो समझ जाइए कि वो कोई अमीर आदमी ही होगा. इस सिगरेट के एक पैकेट की कीमत लगभग 5500 रुपये है. वहीं दूसरे नंबर जो सबसे महंगी सिगरेट है उसका नाम Treasurer Aluminum Gold Cigarette है. ये सिगरेट गोल्डन और व्हाइट कलर में आती है. इसके एक डिब्बे की कीमत 5000 रुपये है.


तीसरे और चौथे नंबर पर कौन सी सिगरेट है


तीसरे नंबर जो सिगरेट है उसका नाम Sobranie Black Russians Cigarette है. ये एक रशियन सिगरेट है. इस सिगरेट की खास बात ये है कि इसे बनाने के लिए अलग-अलग देशों से लाए गए तंबाकू का इस्तेमाल होता है. इस सिगरेट के एक पैकेट की कीमत 1000 रुपये के आसपास होती है. वहीं चौथे नंबर पर जो सिगरेट है उसका नाम Nat Shermans Cigarette है.


ये दुनिया का काफी फेमस सिगरेट ब्रांड है. ये कंपनी बीते 100 सालों से तंबाकू के उत्पाद बना रही है. इस सिगरेट के एक डिब्बे की कीमत 850 रुपये है. जबकि, पांचवें नंबर के सिगरेट की बात करें तो इस सिगरेट का नाम Marlboro Vintage Cigarette है. भारत में ये ब्रांड काफी लोकप्रिय है. इस सिगरेट के एक पैकेट की कीमत 815 रुपये करीब है.


ये भी पढ़ें: पानी की बोतल के ढक्कन का रंग नीला ही क्यों होता है? यहां जानिए हर रंग के ढक्कन का मतलब