Mosquitoes: आपने अक्सर देखा होगा जब आप कहीं बैठे या खड़े होते हैं तो सिर के ऊपर मच्छरों का झुंड मंडराने लगता है. खासकर खुली जगह में ऐसा ज्यादा होता है. आखिर क्या कारण है कि मच्छरों के झुंड में सिर पर ऐसे मंडराते हैं जैसे कोई बवंडर आ गया हो. हैरत की बात ये है कि उनमें से ज्यादातर मच्छर हमें काटते नहीं हैं. अपने इस आर्टिकल के जरिए हम आपको इसके बारे में दिलचस्प जानकारी देंगे.

सिर के ऊपर इसलिए मंडराते हैं मच्छर

असल में इंसान कार्बन डाइऑक्साइड गैस छोड़ता है. कार्बन डाइऑक्साइड की ओर आकर्षित होकर मच्छर हमारे सिर के ऊपर मंडराने लगते हैं. इसके अलावा इसकी दूसरी वजह पसीना भी है. इसमें पाए जाने वाले ऑक्टेनल नाम के रसायन के प्रति मच्छर आकर्षित होते हैं और सिर के ऊपर मंडराने लगते हैं. सिर पर शरीर की अपेक्षा पसीना ज्यादा देर रहता है. यही कारण है कि मच्छर सिर के ऊपर मंडराते हैं.

सारे मच्छर नहीं काटते

मच्छरों के इतने बड़े झुंड के सिर के ऊपर मंडराने के बावजूद भी उनमें से कुछ ही मच्छर हमें काटते हैं. यह दिलचस्प बात है कि उनमें से सारे मच्छर हमें काटते नहीं हैं क्योंकि सिर्फ मादा मच्छर ही काटती हैं. मादा मच्छरों के साथ-साथ नर मच्छर बड़ी संख्या में सिर के ऊपर मंडराते हैं लेकिन वो काटते नहीं हैं. रात में सोते हुए भी नर मच्छर नहीं बल्कि मादा मच्छर ही काटती है. 

मच्छरों से होती हैं कई बीमारियां

मच्छर के काटने से कई बीमारियां होती है. जिनमें डेंगू, मलेरिया ,जापानी इंसेफेलाइटिस, पीत ज्वर जैसी बीमारियां है. इनके बचाव के लिए जरूरी है कि साफ-सफाई रहे और पानी जमा न हो. बीमार पड़ने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें क्योंकि इन बीमारियों की चपेट में आने पर लापरवाही बरतने से यह बहुत घातक हो सकती है. इसलिए सावधानी बरतें.

ये भी पढ़ें- 

Intersting Fact About JCB: क्या आपको पता है पीला ही क्यों होता है JCB मशीन का रंग? जानिए इसका कारण

Know About Pin Code: ऑनलाइन शॉपिंग से लेकर डाक भेजने तक पिनकोड जरूरी, जानिए क्या है पिनकोड के नंबरों का मतलब