संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की राजधानी अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन हो चुका है. इस्लामिक देश में हिंदू मंदिर के उद्घाटन के बाद से ही लगातार सोशल मीडिया पर अबू धाबी शहर का जिक्र हो रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस शहर में और क्या-क्या खास है, जो दुनियाभर के लोगों को आकर्षित करता है. आज हम आपको बताएंगे कि अबू धाबी में ऐसा क्या है, जिसका हर कोई दीवाना है. 


अबू धाबी शहर 


संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबू धाबी 67,340 स्क्वायर किलोमीटर में फैली हुई है. इसमें लगभग 200 द्वीप हैं. बता दें कि दिसंबर 1971 में यूएई छह अमीरातों का एक संघ बना था, जिसमें अबू धाबी, दुबई, शारजाह, अजमान, उम्म अल-क्वैन. फुजैराह और रास अल खैमा शामिल हैं. इसमें अबू धाबी को सात अमीरातों में से एक सबसे बड़ी और सबसे धनी अमीरात माना जाता है. 


थीम पार्क 


अबू धाबी शहर में बहुत सारे थीम पार्क हैं, जिसको देखने के लिए दुनियाभर से लोग वहां पर पहुंचते हैं. खूबसूरत टापू, फरारी वर्ल्ड और यस वाटरवर्ल्ड जैसे थीम पार्क पर्यटकों बहुत आकर्षित करते हैं. ये सभी पार्क अपने थीम के मुताबिक बने हुए हैं. जैसे फेरारी वर्ल्ड नाम का थीम पार्क दुनिया का सबसे बड़ा इनडोर थीम पार्क है, जो 1.65 मिलियन स्क्वायर फुट में फैला है. यहां दुनिया का सबसे तेज रोलरकोस्टर फ़ॉर्मूला रॉसा है, जो 4.9 सेकंड में 0 से 240 किमी/घंटा जाने में सक्षम है. इसके अलावा ये पूरा पार्क फेरारी थीम पर है, जो उसके इतिहास के बारे में बताता है.


सुरक्षित शहर


पूरी दुनिया में सुरक्षा के मामले में अबू धाबी की गिनती दुनिया के शीर्ष शहरों में होती है. अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में इसे दुनिया का सबसे सुरक्षित शहर बताया गया है.बता दें कि 2017 से अबू धाबी 329 ग्लोबल शहरों की इस लिस्ट में सबसे सुरक्षित शहर के तौर पर बरकरार है.


सबसे बड़ी मस्जिद


संयुक्त अरब अमीरात की सबसे बड़ी मस्जिद शेख जायद ग्रैंड मस्जिद अबू धाबी में स्थित है. इसकी गिनती दुनिया की सबसे बड़े मस्जिदों में भी होती है. बता दें कि खूबसूरत डिजाइन के लिए मशहूर इस मस्जिद में 82 गुंबद और 1,000 से अधिक स्तंभ हैं. इसके अलावा यहां पर दुनिया का सबसे बड़ा हाथ से बुना हुआ कालीन बिछा हुआ है. 11 सालों में बनने के बाद 2007 में इस मस्जिद का उद्घाटन हुआ था.


सबसे बड़ा रेगिस्तान


अबू धाबी में दुनिया का सबसे बड़ा निरंतर रेतीला रेगिस्तान भी है. इस रेगिस्तान का नाम रुब अल खली है, जिसे खाली क्वार्टर भी कहते हैं. बता दें कि लगभग 560,000 स्क्वायर किलोमीटर क्षेत्र में फैला हुआ ये रेगिस्तान यूएई के अलावा सऊदी अरब, ओमान और यमन की सीमा में फैला हुआ है. इस रुब अल खली रेगिस्तान में 250 मीटर (820 फीट) तक ऊंचे बड़े रेत के टीले देखने को मिलते हैं.


 


ये भी पढ़ें: जापान में अगर किसी लड़की ने लड़के से शर्ट का बटन मांगा तो इसका क्या होता है मतलब, ये है संकेत