पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का दिल्ली के एम्स में निधन हो चुका है. उन्होंने 92 साल में लंबी बीमारी के बाद अपनी अंतिम सांसें लीं. उनके निधन पर पूरे देशभर से लोग संवेदना व्यक्त कर रहे हैं, साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है. उनके निधन के बाद लोग उनके देश के लिए योगदान और उनकी कहानियों को याद कर रहे हैं. ऐसे में आज हम आपको उनके पहले और आखिरी चुनाव के बारे में बता रहे हैं, जब वो लोकसभा चुनाव में मैदान में उतरे थे. 

ऐसा रहा चुनाव का रिजल्टडॉ मनमोहन सिंह काफी सादगी भरा जीवन जीते थे. कांग्रेस पार्टी के लिए उन्होंने काफी ज्यादा काम किया और अहम योगदान दिए, जिसके बाद उन्हें कई बार राज्यसभा भेजा गया. हालांकि मनमोहन सिंह सिर्फ एक ही बार चुनावी मैदान में उतरे और उसका नतीजा उनके लिए ठीक नहीं रहा. इसके बाद वो दोबारा चुनावी मैदान में नहीं दिखे. उन्हें दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट से उतारा गया था, लेकिन वो जीत नहीं पाए. साल 1999 में उन्हें बीजेपी नेता विजय कुमार मल्होत्रा ने करीब 30 हजार वोटों से हराया था. 

कांग्रेस से चुनाव लड़ने वाले डॉ मनमोहन सिंह को 2,31,231 वोट मिले थे. इस दौरान उनकी इस सीट से कुल 12 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे थे. जिनमें ज्यादातर निर्दलीय उम्मीदवार थे. 

यहां से की थी पढ़ाईडॉ मनमोहन सिंह ने पंजाब यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की थी, जिसके बाद वो आगे की पढ़ाई के लिए विदेश गए और कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से उन्होंने डी. फिल की डिग्री ली. इसके अलावा उन्होंने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से भी पढ़ाई की. विदेश से लौटकर उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी में बतौर प्रोफेसर अपने करियर की शुरुआत की. जिसके बाद उन्हें भारत सरकार के मंत्रालय में काम करने का मौका मिला और बाद में वो कई अहम पदों पर काबिज रहे. 

ये भी पढ़ें - 'माना कि तेरी दीद के काबिल नहीं हूं मैं...' मनमोहन सिंह ने संसद में सुषमा स्वराज को कुछ इस अंदाज में दिया था जवाब