प्राचीन समय से ही भारत कई विदेशी आक्रांताओं के आक्रमण का दंश झेलता रहा है. इतिहास के पन्न पलटने पर पता चलता है कि अंग्रेजों और मुगलों से पहले भी भारत पर कई बार आक्रमण हुआ और इसकी समृद्धि और संपत्ति को लूटा गया. भारत में जब भी विदेशी आक्रांताओं का जिक्र आता है तो महमूद गजनवी क जिक्र जरूर आता है. कहा जाता है कि गजनवी ने जितना भारत को लूटा, उतना और किसी विदेशी आक्रांता ने नहीं. इतिहास में दर्ज है कि महमूद गजनवी ने एक-दो नहीं, बल्कि 17 बार भारत आक्रमण किया और संपत्ति को लूटकर अफगानिस्तान ले गया. 

क्या आप जानते हैं कि महमूद गजनवी ने भारत के एक प्रसिद्ध मंदिर पर भी हमला किया था. इस हमले में न केवल मंदिर की संपत्ति को लूटा गया बल्कि इसमें तोड़फोड़ की गई. यहां तक कि हजारों हिंदुओं तक को मरवा दिया गया. आइए जानते हैं कि महमूद गजनवी ने भारत के किस मंदिर पर हमला किया था और कितनी संपत्ति लूटकर अपने साथ ले गया था. 

17 बार किया भारत पर आक्रमण

महमूद गजनवी ने गजनी साम्राज्य का बादशाह था. उसने 971 से 1030 ई. तक शासन किया. इस दौरान गजनवी ने भारत पर 17 बार आक्रमण किए. गजनवी के भारत पर आक्रमण का यह सिलसिला 1000 ई. में शुरू हुआ. जब उसने हिंदू शासक जयपाल को हराया. इसके बाद उसने 1005 पर भी भारत पर आक्रमण किया. गजनवी के आक्रमण यहीं नहीं रुके. इसके बाद लगातार वह भारत को निशाना बनाता रहा. उसने 1006, 1007, 1011, 1013, के बाद भारत पर लगातार हमला किया.

सोमनाथ मंदिर पर किया था सबसे बड़ा हमला

महमूद गजनवी का भारत पर सबसे बड़ा हमला सोमनाथ मंदिर पर हुआ था. उसने 1024 ई. में गुजरात के सोमनाथ मंदिर को अपना निशाना बनाया था. इस समय काठियावाड़ का शासन भीमदेव था, जो गजनवी के आक्रमण की सूचना पाकर भाग गया था. कहा जाता है कि गजनवी ने 1024 में करीब 5000 सैनिकों के साथ सोमनाथ मंदिर को निशाना बनाया था और यहां लूटपाट की थी. इस दौरान हजारों की संख्या में पुजारियों और हिंदुओं को मौत के घाट उतार दिया गया था. 

सोमनाथ मंदिर से लूटा था इतना सोना

मजमूद गजनवी सोमनाथ मंदिर में लूटपाट कर काफी सोना व अन्य कीमती सामान अपने साथ ले गया था. उसने सोमनाथ मंदिर से 6 टन सोना, दुर्लभ शिवलिंग, लाल चंदन से बना मंदिर का मुख्य दरवाजा भी लूटा था. इसके अलावा हीरे-जवाहरात भी अपने साथ ले गया था. इसकी कीमत 5 अरब रुपये से ज्यादा बताई जाती है. 

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान पर हुआ हमला तो क्या वो तुरंत कर सकता है परमाणु बम का इस्तेमाल? जानें क्या हैं नियम