लखनऊ का नाम सुनते ही सबसे पहले आपके जेहन में क्या आता है? एक नवाबी शहर, नवाबी तहजीब और नवाबी स्वाद. वेज हो या नॉनवेज, स्वाद की दुनिया में लखनऊ की एक अलग जगह है. यहां का टुंडे कबाबी, वाहिद बिरयानी, वाजपेयी कचौड़ी और कुल्फी पूरी दुनिया में फेमस है. ये तो हो गई खानपान की बात, अब लखनऊ की चिकनाकारी की बात भी कर लेते हैं. यहां की चिकनकारी के भी दीवाने पूरे भारत से लेकर दुनिया के कोने-कोने में मौजूद हैं. 

Continues below advertisement

अब अपना लखनऊ यूनेस्को की क्रिएटिव शहरों की लिस्ट में भी शामिल होने जा रहा है. दरअसल, हाल ही में  गैस्ट्रोनॉमी फॉर अवधी कुजीन कैटेगरी के तहत लखनऊ का नाम क्रिएटिव शहरों की लिस्ट में शुमार करने के लिए वर्ल्ड हेरीटेज सेंटर को प्रस्ताव भेजा गया है. जल्द ही यूनेस्को की टीम इसके लिए लखनऊ का दौरा भी कर सकती है. अब सवाल यह है कि दुनिया के क्रिएटिव शहरों की लिस्ट में किसी शहर का नाम कैसे जुड़ता है और इसकी प्रक्रिया क्या होती है?  सरकार द्वारा किया जाता है शहर का नाम नॉमिनेट

यूनेस्को की क्रिएटिव शहरों की लिस्ट में किसी शहर का नाम प्रस्तावित करने के लिए वहां की सरकार द्वारा प्रस्ताव भेजा जाता है. लखनऊ की मंडलायुक्त रोशन जैकब के अनुसार, भारत सरकार द्वारा लखनऊ को यूनेस्को क्रिएटिव सिटी फॉर गैस्ट्रोनॉमी के लिए नामित किया गया है. इसके बाद शहर से संबंधित रिकॉर्ड्स और डेटा यूनेस्को को भेजा जाता है. भारत सरकार की ओर से यह काम उत्तर प्रदेश सरकार के संस्कृति और पर्यटन विभाग को सौंपा गया है. 

Continues below advertisement

यूनेस्को की टीम करती है दौरा

जब किसी सरकार द्वारा इस कैटेगरी में शहर का नाम प्रस्तावित किया जाता है, उसके बाद भेजे गए रिकॉर्ड्स और डेटा की पुष्टि के लिए यूनेस्को के अधिकारी उस शहर का दौरा करते हैं और सभी डेटा को वैरीफाइ करते हैं. अगर सभी चीजें सही होती हैं तो यूनेस्को द्वारा क्रिएटिव शहरों की लिस्ट में उस शहर का नाम शामिल कर लिया जाता है. 

यह भी पढ़ें: भारत का एकमात्र राज्य जहां के लोग नहीं देते हैं इनकम टैक्स, वजह जान हो जाएंगे हैरान