लॉटरी जीत कर रातों रात कई लोग इस दुनिया में करोड़पति हुए हैं. हालांकि, इसी लॉटरी में बहुत से लोग बर्बाद भी हुए हैं. लेकिन आज हम जिस शख्स की बात कर रहे हैं, उसे ब्रिटेन की सरकार समर्थित राष्ट्रीय लॉटरी से 38 करोड़ रुपये की लॉटरी लगी है. लेकिन इस लॉटरी का विजेता अभी भी गायब है. अब ऐसे में इस खुशनसीब इंसान की तलाश हो रही है. 


क्या है ये लॉटरी


दरअसल, ब्रिटेन की सरकार समर्थित राष्ट्रीय लॉटरी के टिकट पर एक शख्स का इनाम निकला है, ये इनाम कोई छोटा मोटा नहीं है, बल्कि 3.6 मिलियन पाउंड, यानी लगभग 38 करोड़ रुपये का है. आपको बता दें इस इनाम के तहत, लॉटरी जीतने वाले शख्स को अगले तीस सालों तक हर महीने 10,000 पाउंड दिए जाएंगे. हालांकि, अभी तक इस लॉटरी के विजेता के बारे में पता नहीं चल पाया है. लेकिन उस शख्स के पास फिलहाल दिसंबर 2023 तक का समय है और वो इस बीच कभी भी अपनी लॉटरी को क्लेम कर सकता है.


पूरी खबर क्या है?


दरअसल, ब्रिटेन की द मेट्रो न्यूज की वेबसाइट पर छपी एक खबर के अनुसार, ब्रिटेन की सरकार समर्थित राष्ट्रीय लॉटरी ने सेट फॉर लाइफ के खिलाड़ियों से आग्रह किया है कि वह अपने लॉटरी के टिकटों की जांच करें और देखें कि कहीं उनको यह इनाम तो नहीं लगा है. विजेता वाले टिकट की बात करें तो यह ब्रिटेन के साउथ हॉलैंड से खरीदा गया था. इस टिकट को क्लेम करने के लिए विजेता के पास 2 दिसंबर तक का समय है. दरअसल, 5 जून को एक लकी ड्रा में 2, 5, 21, 34 और 35 का लाइफ बॉल, 6 के साथ मिलान किया गया था.


क्या कह रही है लॉटरी वाली कंपनी?


लॉटरी वाली कंपनी का कहना है कि हम इंतजार कर रहे हैं उस मिस्ट्री मैन का जिसके पास इतनी बड़ी राशि की विनिंग लॉटरी टिकट है. राष्ट्रीय लॉटरी के अधिकारियों का कहना है कि ये टिकट लाइफ चेंजिंग टिकट है. विजेता को इसमें हर महीने अगले तीस साल 10000 पाउंड दिए जाएंगो जो एक बड़ी रकम होती है.


ये भी पढ़ें: इंसानों के साथ टाइटैनिक में 12 कुत्ते भी थे, जानिए उनके साथ क्या हुआ था?